WWE ने SmackDown के लिए किया धमाकेदार चैंपियनशिप मैच का ऐलान, चैंपियन पहली बार डिफेंड करेगा अपना टाइटल

iyo sky smackdown title defense
SmackDown के लिए बड़े चैंपियनशिप मैच का ऐलान

WWE: इयो स्काई (Iyo Sky) के लिए पिछले कुछ महीने शानदार साबित हुए हैं। वो पहले मिस मनी इन द बैंक (Money in the Bank) बनीं और उसके बाद समरस्लैम (SummerSlam 2023) में ब्रीफकेस कैश-इन करते हुए WWE विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की। अब कंपनी ने ऐलान किया है कि स्काई SmackDown में अपने टाइटल को पहली बार डिफेंड करती हुई दिखाई देंगी।

कंपनी ने ट्वीट करते हुए घोषणा की है कि इस हफ्ते SmackDown में इयो स्काई को LWO की मेंबर ज़ेलिना वेगा के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप बेल्ट को डिफेंड करना होगा। आपको बता दें कि स्काई के चैंपियन बनने से पहले वेगा उन्हें 2 बार सिंगल्स मैचों में हरा चुकी थीं। इसके बावजूद आगामी मैच में जापानी रेसलर को जीत की प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

इयो स्काई ने पिछले साल SummerSlam में बेली और डकोटा काई के साथ द डैमेज कंट्रोल नाम की टीम बनाकर मेन रोस्टर पर कदम रखा था। स्काई और डकोटा की जोड़ी आगे चलकर विमेंस टैग टीम चैंपियन भी बनी। खैर अब स्काई का फोकस अपने सिंगल्स करियर को आगे बढ़ाने पर है। इसके अलावा आपको याद दिला दें कि बीते हफ्ते ब्लू ब्रांड में स्काई और बेली की टीम को शार्लेट फ्लेयर और बियांका ब्लेयर के हाथों टैग टीम मैच में हार मिली थी।

पूर्व चैंपियन ने WWE SummerSlam 2023 में Iyo Sky के कैश-इन पर बयान दिया

कुछ समय पहले बेली और इयो स्काई के संबंधों में खटास पड़ती देखी गई थी, लेकिन जापानी रेसलर के WWE विमेंस चैंपियन बनने के बाद वो एक बार फिर एक-दूसरे की कंपनी इंजॉय कर रही हैं। इस बीच माइक जोन्स को दिए एक हालिया इंटरव्यू में बियांका ब्लेयर ने स्काई के यादगार कैश-इन पर चर्चा करते हुए कहा:

"मैं केवल 90 सेकेंडों तक चैंपियन रही। मुझे खुद पर हंसी आ रही थी, लेकिन सोचा कि इसे भी मेरी चैंपियनशिप जीत के रूप में याद किया जाएगा। मैंने घुटने की चोट के बावजूद 30 मिनट तक चले मैच में फाइट की, लेकिन तभी इयो ने बाहर आकर कैश-इन कर दिया। मैं इसके लिए कोई बहाना नहीं बना रही क्योंकि मैं स्काई की जगह होती तो मैं भी ऐसा ही करती। मिस Money in the Bank होने का यही मतलब है।"

youtube-cover

SmackDown के हालिया एपिसोड में इयो स्काई ने द डैमेज कंट्रोल की अन्य मेंबर्स के साथ मिलकर बियांका ब्लेयर पर बुरी तरह अटैक कर उन्हें चोटिल कर दिया था। फिलहाल ऐसा लग रहा है जैसे उन्हें ब्रेक पर भेज दिया गया है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now