Roman Reigns के भाई के चैंपियनशिप मैच का ऐलान, WWE में पहली बार इतिहास रचने का मिला सुनहरा मौका

WWE
WWE Raw में हुआ खास सैगमेंट (Photo: WWE.com)

Jey Uso vs Gunther Match Announced: WWE Saturday Night's Main Event का आयोजन 25 जनवरी, 2025 को होने वाला है। कंपनी ने इस शो के लिए बड़े मैच का ऐलान कर दिया है। गुंथर अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाई जे उसो के खिलाफ डिफेंड करेंगे। वैसे इस मुकाबले की उम्मीद किसी ने नहीं की थी लेकिन कंपनी ने Raw में अपनी बुकिंग से सभी को चौंका दिया। अच्छी बात ये है कि जे को वर्ल्ड चैंपियन बनने का सुनहरा मौका मिल गया है।

Ad
Ad

Raw में इस हफ्ते गुंथर का सैगमेंट देखने को मिला। लंबे समय बाद वो नज़र आए। उन्होंने Raw के Netflix Premiere की बात करते हुए रोमन रेंस और सीएम पंक के ऊपर निशाना साधा। इसके बाद जे उसो की दखलअंदाजी हुई। जे ने द रिंग जनरल को Saturday Night's Main Event में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चुनौती पेश कर दी। गुंथर ने इसके बाद जे का मजाक बनाया और उन्हें उनकी पुरानी हार याद दिलाई।

जे उसो भी अपनी बातों से पीछे नहीं हटे। उन्होंने Saturday Night's Main Event में गुंथर की हालत खराब कर नया चैंपियन बनने का दावा कर दिया। WWE ने भी मुकाबले को ऑफिशियल करने में ज्यादा देर नहीं लगाई। अब आगामी बड़े शो में फैंस को एक तगड़ा मैच देखने को मिलेगा। जे वहां पर अपने करियर में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनकर इतिहास रच सकते हैं।

Ad

WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने जारी किया था पोस्टर

वैसे कुछ दिन पहले ट्रिपल एच ने Saturday Night's Main Event का ऑफिशियल पोस्टर जारी किया था। उसमें सिर्फ जे उसो को एडवर्टाइज किया गया था। वहीं से लग गया था कि जे बहुत बड़े मुकाबले में शामिल होने वाले हैं। अब WWE ने Raw में इसका खुलासा कर दिया है। उसो ने पिछले एक साल में खुद को Raw में सिंगल्स स्टार के रूप में स्थापित कर लिया है। कंपनी अब उन्हें और आगे बढ़ाने के बारे में सोच रही है। कहीं ना कहीं WWE का ये अच्छा कदम भी है। गुंथर और जे की राइवलरी में काफी मजा आने वाला है। इस बार द रिंग जनरल को उसो द्वारा तगड़ी चुनौती मिलना पक्का लग रहा है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications