John Cena Appearance Announced: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) को लेकर फैंस बेहद उत्साहित नज़र आ रहे हैं। इस शो से पहले बिल्डअप पर फैंस की नज़र होगी। यूरोप में कुछ साप्ताहिक एपिसोड का आयोजन किया जाने वाला है। जॉन सीना (John Cena) भी WrestleMania में नज़र आने वाले हैं। सीना की इसके पहले अपीयरेंस पर कुछ सवाल थे लेकिन अब ब्लॉकबस्टर ऐलान हो गया है। इसके द्वारा सीना की कुछ अपीयरेंस के बारे में पता चल गया है।
WWE के ऑफिशियल यूनाइटेड किंगडम के सोशल मीडिया अकाउंट ने अब फैंस को खुशियों की सौगात दी है। उन्होंने बताया कि जॉन सीना लगातार तीन Raw के एपिसोड में नज़र आने वाले हैं। उन्होंने इसके अलावा लोकेशन का भी खुलासा किया। सीना की यूरोप टूर पर पहली अपीयरेंस Raw के 17 मार्च 2025 को ब्रूसेल, बेल्जियम में होने वाले शो में होगी। जॉन सीना इसके बाद Raw के अगले एपिसोड का भी हिस्सा बनेंगे, जो 24 मार्च 2025 को ग्लासगो, स्कॉटलैंड से प्रसारित होगा।
सीना 31 मार्च 2025 को लंदन, इंग्लैंड में होने वाले रेड ब्रांड के एपिसोड में भी नज़र आने वाले हैं। 2025 की शुरुआत के साथ सीना का रिटायरमेंट टूर शुरू हो गया है लेकिन अब तक सिर्फ उनकी एक ही अपीयरेंस देखने को मिली है। अब वो सीधा Elimination Chamber में नज़र आएंगे। WrestleMania से पहले दिग्गज इन शोज़ का हिस्सा बनकर धमाल मचा सकते हैं।
आप नीचे ऑफिशियल पोस्ट देख सकते हैं:
WWE दिग्गज जॉन सीना के पास WrestleMania में चैंपियनशिप मैच पाने का मौका है
मेंस Royal Rumble मैच में जॉन सीना ने जीत की इरादे से एंट्री की थी लेकिन वो अंत में एलिमिनेट हो गए थे। इसके बाद सीना ने बताया था कि वो Elimination Chamber मैच का हिस्सा बनेंगे। WWE ने सीना की मैच में एंट्री ऑफिशियल कर दी है। इस मैच में उनके अलावा डेमियन प्रीस्ट, ड्रू मैकइंटायर, सीएम पंक और लोगन पॉल नज़र आएंगे। विजेता को सीधा WrestleMania 41 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए कोडी रोड्स से लड़ने का मौका मिलेगा। सीना चैंबर मैच को जीतने के लिए फेवरेट माने जा रहे हैं। वो यहां जीतकर WrestleMania में टॉप टाइटल के लिए लड़ सकते हैं।