WWE दिग्गज के बड़े मैच का हुआ ऐलान, फैंस ने दिखाया उत्साह, दुश्मन को सिखाएंगे सबक?

Ujjaval
WWE Raw के लिए बड़ा मैच तय (Photo: WWE.com)
WWE Raw के लिए बड़ा मैच तय (Photo: WWE.com)

Natalya vs Zoey Stark Match Announced: WWE रॉ (Raw) के अगले एपिसोड के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं। इस शो के लिए पहले ही कई बड़े मैचों का ऐलान हो गया है। इसके अलावा सीएम पंक (CM Punk) की शानदार वापसी भी होने वाली है। अब कंपनी द्वारा एक दिग्गज स्टार के बड़े मैच का ऐलान कर दिया गया है और फैंस इसके लिए उत्साहित दिख रहे हैं।

WWE ने थोड़े समय पहले ही सोशल मीडिया पर आकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने बताया कि नटालिया का सिंगल्स मैच में प्योर फ्यूजन कलेक्टिव फैक्शन की सदस्य ज़ोई स्टार्क से सामना होगा। नटालिया लंबे समय बाद सिंगल्स मैच में नज़र आ रही हैं और उम्मीद है कि वो पिछले हफ्ते टैग टीम मैच में मिली जीत की तरह यहां भी प्रभावित करने में सफल होंगी।

आप नीचे WWE की पोस्ट देख सकते हैं:

पिछले हफ्ते प्योर फ्यूजन कलेक्टिव के खिलाफ लायरा वैल्किरिया, ज़ेलिना वेगा और मिस्ट्री स्टार का टैग टीम मैच होने वाला था। इसमें लायरा और वेगा का साथ देने के लिए नटालिया आई थीं। इसी के साथ काफी समय बाद उनकी वापसी हुई। उन्होंने इस मैच में अपनी टीम को जीत दिलाई थी।

WWE Raw में नटालिया और ज़ोई स्टार्क के मैच के लिए फैंस हैं उत्साहित

नटालिया और ज़ोई स्टार्क के बीच मैच का ऐलान होने के बाद फैंस बहुत ज्यादा खुश हैं। ज्यादातर फैंस नटालिया को दोबारा सिंगल्स एक्शन में देखने के लिए उत्साहित हैं। वो चाहते हैं कि नटालिया, ज़ोई को सबक सिखाएं। इसी बीच एक फैन ने भविष्यवाणी करते हुए ज़ोई की जीत का दावा ठोका। आप नीचे फैंस की कुछ प्रतिक्रियाएं देख सकते हैं:

(नटालिया को उन सभी [प्योर फ्यूजन कलेक्टिव] को सबक सिखाना चाहिए।)

(यह मैच धमाकेदार होने वाला है।)

(ज़ोई स्टार्क जीतने वाली हैं।)

(नटालिया की वापसी की WWE के विमेंस डिवीजन को काफी जरूरत थी, जब तक विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप अलग जगह बंद है। एक और शार्पशूटर आने वाला है।)

(ऐसा लग रहा है कि नटालिया, ज़ोई स्टार्क को सम्मान का एक पाठ पढ़ाने के लिए तैयार है क्योंकि साफ तौर पर एक दिग्गज रेसलर को नई स्टार को शिष्टाचार सिखाना ही चाहिए।)

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now