WWE Raw के लिए दो बड़े मैचों समेत दिग्गज की वापसी का ऐलान, मॉन्स्टर्स के बीच छिड़ेगी जंग

WWE Raw, CM Punk, Braun Strowman, Damian Priest, Dominik Mysterio, Bronson Reed,
WWE Raw में जमकर बवाल हो सकता है (Photo: WWE.com)

WWE Raw Big Announcement: WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। रॉ (Raw) के जनरल मैनेजर एडम पीयर्स (Adam Pearce) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए बताया कि इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में क्या खास देखने को मिलने वाला है। बता दें, कुछ हफ्ते पहले जानलेवा हमले में लहूलुहान हुए दिग्गज इस हफ्ते Raw के एपिसोड के जरिए वापसी करने वाले हैं। इसके अलावा रेड ब्रांड में दो मॉन्स्टर्स के बीच जंग होगी। साथ ही, शो में बड़ी चैंपियनशिप भी डिफेंड की जाने वाली है।

एडम पीयर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए वीडियो में बताया कि इस हफ्ते Raw में डेमियन प्रीस्ट का सिंगल्स मैच में डॉमिनिक मिस्टीरियो से सामना होगा। इसके अलावा रेड ब्रांड में ब्रॉन स्ट्रोमैन vs ब्रॉन्सन रीड के बीच Grudge मैच देखने को मिलने वाला है। सीएम पंक की भी रेड ब्रांड में वापसी होने वाली है। बता दें, कंपनी ने रेड ब्रांड के इस एपिसोड के लिए जजमेंट डे vs न्यू डे के वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप मैच का पहले ही ऐलान कर दिया था। एडम पीयर्स ने वीडियो में Raw को लेकर ब्रेकिंग न्यूज देते हुए कहा,

"मैं इस हफ्ते पोर्टलैंड, ऑर्गेन में होने वाले Raw से जुड़ी खबर लेकर सामने आया हूं। मैं दो मैचों का ऐलान करने वाला हूं। डेमियन प्रीस्ट का वन-ऑन-वन मैच में डॉमिनिक मिस्टीरियो से सामना होने वाला है। इसके अलावा ब्रॉन स्ट्रोमैन vs ब्रॉन्सन रीड मैच भी होगा। साथ ही, मेरे द्वारा Bad Blood के लिए Hell In A Cell मैच के ऐलान के बाद सीएम पंक इस हफ्ते Raw में मौजूद रहने वाले हैं। वो क्या कहेंगे? आइए एक साथ पता लगाते हैं।"

WWE Bad Blood के लिए Raw की तरफ से 3 मैच बुक कर दिए गए हैं

WWE ने Bad Blood के लिए Raw की तरफ से 3 मैचों का ऐलान किया है। बता दें, इस इवेंट में डेमियन प्रीस्ट vs फिन बैलर और सीएम पंक vs ड्रू मैकइंटायर के हैल इन ए सैल मुकाबले के अलावा रिया रिप्ली vs लिव मॉर्गन का विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच भी देखने को मिलने वाला है। वहीं, SmackDown की तरफ से इस इवेंट के लिए केवल दो मैच बुक किए गए हैं। Bad Blood में रोमन रेंस और कोडी रोड्स की जोड़ी का टैग टीम मैच में सोलो सिकोआ और जेकब फाटू से सामना होना है। इसके अलावा नाया जैक्स को इस इवेंट में अपनी WWE विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड करनी है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now