इस हफ्ते हुए WWE NXT के एपिसोड में इस बात का ऐलान किया गया कि NXT चैंपियन बैलर अगले हफ्ते वापसी करेंगे और WWE यूनिवर्स को एड्रेस करेंगे। NXT TakeOver 31 के बाद यह पहला मौका होगा जब फिन बैलर वापसी करेंगे। फिन बैलर का टेकओवर इवेंट में काइल ओ राइल के खिलाफ हुए NXT चैंपियनशिप मैच के दौरान जबड़ा टूट गया था।
यह भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जो अपनी पत्नी/गर्लफ्रेंड्स की वजह से फेमस हुए
इसके अलावा इस बात का ऐलान भी किया गया कि अगले हफ्ते लो शिराई NXT विमेंस चैंपियनशिप को पूर्व चैंपियन रिया रिप्ले के खिलाफ डिफेंड करने वाली हैं। काफी समय बाद दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच होने वाला है।
WWE NXT TakeOver 31 में लगी थी फिन बैलर को चोट
हाल ही में हुए NXT टेकओवर 31 में फिन बैलर और काइल ओ राइली के बीच NXT चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ , जोकि काफी ज्यादा जबरदस्त था। हालांकि यह मुकाबला काफी ज्यादा फिजिकल भी हो गया था और इस दौरान फिन बैलर का जबड़ा भी टूट गया था।
टेकओवर इवेंट के बाद WWE के मौजूदा चैंपियन ने अपने टूटे हुए जबड़े की सर्जरी कराई, लेकिन उन्हें उसके बाद से टीवी पर नहीं देखा गया है। अभी यह कहना मुश्किल है कि बैलर पूरी तरह से ठीक हुए है या नहीं और वो अगले हफ्ते आकर WWE यूनिवर्स से क्या कहेंगे।
आपको बता दें कि फिन बैलर WWE के सबसे शानदार रेसलर्स में से एक हैं। उन्होंने NXT के अलावा मेन रोस्टर में भी काफी समय बिताया है। उन्होंने मेन रोस्टर में डेब्यू के पहले दिन ही WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार रोमन रेंस को क्लीन तरीके से हराते हुए सभी को हैरान किया।
यह भी पढ़ें: WWE के मौजूदा 10 सुपरस्टार्स और उनके बच्चों की तस्वीरें: रोमन रेंस समेत दिग्गजों के बच्चे कैसे दिखते हैं
इसके बाद वो पहले यूनिवर्सल चैंपियन भी बने थे, लेकिन किस्मत उनके साथ नहीं थी और उन्हें अपने टाइटल को इंजरी के कारण छोड़ना पड़ा था। बैलर के करियर पर चोट के कारण काफी असर पड़ा है और अगर वो पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं, तो इस बात की उम्मीद भी की जा सकती है कि WWE उन्हें NXT चैंपियनशिप छोड़ने के लिए मजबूर कर दें। जो भी होगा, वो तो अगले हफ्ते पता चलेगा और फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार होगा।