WWE रॉ (Raw) का अगले हफ्ते का एपिसोड बहुत ही धमाकेदार होगा। WWE ने इसके लिए पहले से बड़े ऐलान कर दिए है। ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) और शेमस (Sheamus) के बीच भी यहां बहुत ही जबरदस्त मैच देखने को मिलेगा। इस मैच में बड़ी शर्त भी जोड़ी गई है। जो भी इस मैच को जीतेगा वो डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) का सामना एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) पीपीवी में यूएस चैंपियनशिप के लिए करेगा। 26 सितंबर को इस पीपीवी का आयोजन होगा। यानी कि दोनों सुपरस्टार्स के पास इस बार बड़ा मौका होगा।
WWE Raw में अगले हफ्ते शेमस और ड्रू मैकइंटायर के बीच होगा बड़ा मुकाबला
इस हफ्ते रेड ब्रांड में ट्रिपल थ्रेट मैच यूएस चैंपियनशिप के लिए हुआ था। डेमियन प्रीस्ट ने शानदार मैच में मैकइंटायर और शेमस को हराकर अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर ली। आपको बात दें इस साल की शुरूआत में भी मैकइंटायर और शेमस के बीच राइवलरी हुई थी। सबसे खास बात है कि इन दोनों की दोस्ती 20 साल से है।
SummerSlam 2021 में भी शेमस और प्रीस्ट के बीच यूएस चैंपियनशिप मैच हुआ था। शेमस को हराकर ये चैंपियनशिप प्रीस्ट ने अपने नाम कर ली थी। मेन रोस्टर में पहली बार प्रीस्ट ने बड़ा टाइटल अपने नाम किया था। प्रीस्ट का चैंपियनशिप रन बहुत ही शानदार रहेगा।
वैसे सभी की नजरें शेमस और मैकइंटायर के मैच पर होंगी। देखना होगा कि किस सुपरस्टार को टाइटल मैच मिलता है। Raw में अगले हफ्ते शार्लेट फ्लेयर और नाया जैक्स के बीच Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। इसके अलावा 7 टैग टीम्स के बीच भी बड़ा मुकाबला होगा। जो भी इस मैच को जीतेगा वो फिर Raw टैग टीम चैंपियनशिप के लिए रैंडी ऑर्टन और रिडल को चुनौती देगा।
Extreme Rules पीपीवी के लिए अब शानदार बिल्डअप रेड ब्रांड और ब्लू ब्रांड में देखने को मिल रहा है। अभी तक इस पीपीवी के लिए बियांका ब्लेयर और बैकी लिंच के मैच का ऐलान हुआ है। कुछ हफ्तों में और भी कई बड़े मैचों का ऐलान किया जाएगा। फैंस इस पीपीवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।