WWE रॉ (Raw) में अगले हफ्ते बड़ा मैच होगा। WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) और MVP का मुकाबला Raw टैग टीम टाइटल्स के लिए रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) और रिडल (Riddle) के साथ होगा। इस हफ्ते बड़े मैच में नंबर वन कंटेंडर का ताज लैश्ले और MVP को मिला। बॉबी लैश्ले को मेन इवेंट मैच के बाद इस बार रैंडी ऑर्टन ने RKO भी मारा। लगातार दूसरे हफ्ते रैंडी ऑर्टन ने लैश्ले के ऊपर हमला किया।PHENOMENAL CHAOS!@AJStylesOrg#WWERaw pic.twitter.com/NemzZB5aYt— WWE (@WWE) September 7, 2021WWE Raw के लिए बड़े मैच का ऐलान किया गया इस हफ्ते टैग टीम टर्मोइल मैच WWE Raw में हुआ। 7 टीम्स ने इस मैच में हिस्सा लेना था लेकिन लैश्ले-MVP ने शुरूआत में ऐलान किया कि वो भी इस मैच हिस्सा होंगे। ये मैच काफी लंबा शो के दौरान रहा। मेन इवेंट तक ये मैच पहुंचा और अंत में एजे स्टाइल्स-ओमोस, लैश्ले-MVP ही बचे थे। लैश्ले ने एजे स्टाइल्स को स्पीयर मारकर ये मैच जीत लिया। इसके बाद ओमोस ने लैश्ले को उठाकर पटक दिया था। कुछ ही देर बार लैश्ले को शानदार अंदाज में रैंडी ऑर्टन ने RKO दिया। लैश्ले ने रैंडी ऑर्टन को इस बार कहा कि वो Raw टैग टीम टाइटल्स पर कब्जा करेंगे और डबल चैंपियन बनेंगे। Extreme Rules 2021 में बॉबी लैश्ले का सिंगल मुकाबला रैंडी ऑर्टन के साथ भी तय कर दिया गया है। दोनों के बीच WWE चैंपियनशिप मैच होगा। रैंडी ऑर्टन और लैश्ले की राइवलरी अगले हफ्ते भी देखने को मिलेगी। Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच में जबरदस्त बवाल अगले हफ्ते देखने को मिलेगा। रैंडी ऑर्टन एक बार फिर WWE चैंपियनशिप पिक्चर में आ गए है। पिछले साल मैकइंटायर को हराकर ऑर्टन ने 14वीं बार चैंपियनशिप हासिल की थी। रैंडी ऑर्टन और रिडल ने टैग टीम चैंपियंस के रूप में भी अभी तक अच्छा काम किया है। फैंस को इन दोनों की जोड़ी बहुत अच्छी लग रही है। Raw में भी ये दोनों लगातार मेन इवेंट मैचों में नजर आ रहे हैं। अगले हफ्ते टाइटल में अब बड़ा बदलाव भी देखने को मिल सकता है। फैंस को एक अच्छा टैग टीम मैच देखने को मिलेगा। सभी इस मैच का अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।