WWE ने अगले और साल के सबसे बड़े इवेंट रेसलमेनिया (WrestleMania 38) के लिए ऐतिहासिक मैच का ऐलान कर दिया है। इस साल रॉयल रंबल (WWE Royal Rumble) मैच जीतने वाले सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने रॉ (Raw) में बताया कि वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस (Roman Reigns) को चैलेंज करेंगे।WWE@WWEBREAKING NEWS: @BrockLesnar will face #UniversalChampion @WWERomanReigns at #WrestleMania!#WWERaw@HeymanHustle6:44 AM · Feb 1, 20223785621BREAKING NEWS: @BrockLesnar will face #UniversalChampion @WWERomanReigns at #WrestleMania!#WWERaw@HeymanHustle https://t.co/u46TIWZuuoइस हफ्ते Raw की शुरुआत में बॉबी लैश्ले काफी गुस्से में नजर आ रहे थे और वो इस बात से खुश नहीं थे कि उन्हें Elimination Chamber में अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करना होगा। लैश्ले ने अपनी तारीफ करते हुए ब्रॉक लैसनर के ऊपर निशाना साधा और यहां तक कि खुद को लैसनर से बेहतर चैंपियन भी बताया।ब्रॉक लैसनर ने भी रिंग में एंट्री की और उन्होंने कहा,"बॉबी लैश्ले क्या आप खुद को चैंपियन कहेंगे और आप जानते हैं कि Royal Rumble 2022 में आपने मुझे नहीं हराया। यह बात सभी जानते हैं कि रोमन रेंस और पॉल हेमन के कारण मेरी हार हुई। मैं रोमन रेंस और पॉल हेमन से नाराज हूं। हालांकि मैंने Royal Rumble मैच जीता और अब मैं अपना WrestleMania प्रतिद्वंदी चुन सकता हूं। मैं WrestleMania 38 में तुम्हें नहीं बल्कि रोमन रेंस को चैलेंज करने वाला हूं।"ब्रॉक लैसनर ने सिर्फ रोमन रेंस को चैलेंज नहीं किया बल्कि उन्होंने यह भी कहा कि WrestleMania 38 में चैंपियन vs चैंपियन मैच होगा। ब्रॉक लैसनर ने बॉबी लैश्ले को Raw में ही चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया। हालांकि लैश्ले ने इस मैच के लिए साफ तौर पर मना कर दिया। इस बीच एडम पीयर्स ने ऐलान किया कि Elimination Chamber में होने वाले WWE चैंपियनशिप मैच में ब्रॉक लैसनर भी शामिल होंगे।WWE WrestleMania में 4 साल बाद होगा रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का मैचआपको बता दें कि रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच WrestleMania में आजतक दो बार मैच हुआ है। WrestleMania 31 में सैथ रॉलिंस ने दोनों सुपरस्टार्स को झटका दिया था और WrestleMania 34 में जीत ब्रॉक लैसनर की हुई थी। अब 4 साल बाद WWE WrestleMania में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस का मैच होने वाला है।यह बात अभी साफ नहीं है कि दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा या फैंस को चैंपियन vs चैंपियन मैच देखने को मिलेगा। हालांकि एक बात साफ है कि दोनों सुपरस्टार्स के बीच बहुत ही खतरनाक मुकाबला होने वाला है। इसके पीछे की वजह साफ है कि ब्रॉक लैसनर की नजर पूरी तरह से रोमन रेंस से बदला लेने पर होगी और रेंस भी बीस्ट को सबक सिखाना चाहेंगे।Roman Reigns@WWERomanReignsGod mode.#MyUniverse #RoyalRumble9:54 AM · Jan 30, 2022240783246God mode.#MyUniverse #RoyalRumble https://t.co/2wkUclZ7Zr