WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) से पहले ब्लू ब्रांड का शानदार एपिसोड देखने को मिला। द रॉक (The Rock) को WWE में डेब्यू किए हुए 25 साल पूरे हो गए। Survivor Series 2021 में द रॉक के WWE डेब्यू को सेलिब्रेट किया जाएगा। इस मौके पर WWE ने एक बड़े मैच का ऐलान कर दिया है। सोन्या डेविल (Sonya Deville) ने ब्लू ब्रांड के एपिसोड में द रॉक की 25वीं सालगिरह के मौके पर 25 मैन बैटल रॉयल मैच का ऐलान किया।WWE@WWEThe battle for brand supremacy this Sunday at #SurvivorSeries just got bigger… in the form of a 25-Man Dual Branded Battle Royal in honor of #Rock25!ms.spr.ly/6014ki80r8:02 AM · Nov 20, 20211995330The battle for brand supremacy this Sunday at #SurvivorSeries just got bigger… in the form of a 25-Man Dual Branded Battle Royal in honor of #Rock25!ms.spr.ly/6014ki80r https://t.co/bsFa4L2QoMWWE ने Survivor Series 2021 के लिए बहुत बड़े मैच का ऐलान किया25 मैन बैटल रॉयल मैच में बड़े सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे। पोस्ट के हिसाब से देखा जाए तो रिकोशे, टी-बार, मंसूर, सिजेरो, मोंटेज फोर्ड, एंजेलो डॉकिंस, एरिक, आइवर, आर-ट्रुथ, ड्रू गुलक, एजे स्टाइल्स, ओमोस, सैमी जेन, हम्बर्टो, एंजल, अपोलो क्रूज, कमांडर अजीज, ओटिस, चैड गेबल, शैल्टन बैंजामिन, सेड्रिक एलेक्जेंडर, डॉल्फ जिगलर, बॉबी रूड, जिंदर महल और शैंकी इस मैच का हिस्सा रहेंगे।ये मैच काफी खास इस पीपीवी में होगा। Survivor Series 2021 में द रॉक की सरप्राइज एंट्री भी हो सकती है। कई रिपोर्ट्स में इस बारे में बताया गया है। WWE की तरफ से अभी कोई अपडेट सामने नहीं आया है। हाल ही में रोमन रेंस ने भी कहा था कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता है। अगर द रॉक Survivor Series में आएंगे तो फिर यहां से रोमन रेंस के साथ उनका मैच बिल्ड हो सकता है। अभी तक इस साल फैंस को अच्छे सरप्राइज WWE ने दिए। Survivor Series बहुत बड़ा पीपीवी होता है और WWE ने जरूर कोई ना कोई बड़ा प्लान तैयार किया होगा।Survivor Series में इस बार बड़े मैच होंगे। WWE ने मैच कार्ड पूरी तरह तैयार कर लिया है। रोमन रेंस और बिग ई के बीच बहुत बड़ा मुकाबला होगा। दोनों सुपरस्टार्स एक दूसरे को हराने की धमकी दे चुके हैं। 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच पर भी सभी की नजरें टिकी होंगी। रेड ब्रांड और ब्लू ब्रांड की टीम में कई दिग्गज इस बार शामिल हो चुके हैं। काफी मजा फैंस को इस बार Survivor Series में आएगा।