WWE SmackDown के अगले एपिसोड में 14 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन की होगी वापसी, करेंगे चौंकाने वाला ऐलान?

Ujjaval
WWE SmackDown के अगले एपिसोड में दिग्गज की होगी वापसी
WWE SmackDown के अगले एपिसोड में दिग्गज की होगी वापसी

Triple H: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के अगले एपिसोड के लिए काफी बड़ा ऐलान देखने को मिल गया है। WWE के चीफ कंटेंट ऑफिसर ट्रिपल एच (Triple H) शो का हिस्सा बनेंगे। वो काफी समय बाद दोबारा WWE टीवी पर नज़र आने वाले हैं। द गेम यहां कुछ चौंकाने वाले ऐलान जरूर कर सकते हैं।

WWE ने ब्लू ब्रांड के हालिया एपिसोड में मेन इवेंट से पहले अगले हफ्ते होने वाली जबरदस्त चीज़ों का ऐलान किया। इसी बीच कमेंटेटर्स ने बताया कि ट्रिपल एच शो का हिस्सा बनने वाले हैं। द गेम किस कारण से SmackDown में आ रहे हैं, इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। ट्रिपल एच जब भी आते हैं, बड़ा ऐलान करके फैंस का दिल जीत लेते हैं। इसी वजह से उनके रिटर्न से फैंस को काफी उम्मीदें हैं।

ट्रिपल एच आखिरी बार ब्लू ब्रांड में जून 2023 में नज़र आए थे। उन्होंने यहां आकर रोमन रेंस के 1000 दिनों के सेलिब्रेशन को खास बनाया था। उन्होंने ट्राइबल चीफ के प्रति सम्मान जताया था और उन्हें नई गोल्डन अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप दी थी।

WWE SmackDown के अगले एपिसोड में Roman Reigns का भी होगा रिटर्न

WWE ने SmackDown के आने वाले एपिसोड में रोमन रेंस की वापसी का भी ऐलान कर दिया है। रेंस SummerSlam 2023 के बाद हुए SmackDown के शो में आखिरी बार नज़र आए थे। इसके बाद से ट्राइबल चीफ ब्रेक पर हैं और अब उन्हें दोबारा टीवी पर देखना खास रहेगा। Fastlane 2023 के बाद कंपनी Crown Jewel के लिए हाइप बनानी शुरू करेगी।

इसी वजह से रोमन रेंस को वापस लाया जा रहा है। वो इस शो का हिस्सा बन सकते हैं। रोमन रेंस ब्लू ब्रांड में वापसी करते हुए जिमी उसो के दोबारा ब्लडलाइन फैक्शन में शामिल होने की कोशिश पर बात कर सकते हैं। इसके अलावा रोमन की Crown Jewel के लिए किसी सुपरस्टार के साथ दुश्मनी शुरू हो सकती है।

हालिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच Crown Jewel के लिए मैच प्लान किया जा रहा है। अब इसे लेकर अलग-अलग रिपोर्ट्स आ रही हैं। देखना होगा कि रेंस की किसके खिलाफ दुश्मनी शुरू होगी।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment