WWE: WWE SmackDown के हालिया एपिसोड की शुरुआत द ब्लडलाइन के सैगमेंट से हुई थी और शो का अंत भी उन्होंने ही किया। मेन इवेंट में एलए नाइट (LA Knight) का सामना वन-ऑन-वन मैच में जिमी उसो (Jimmy Uso) से हुआ, जिसका अंत डिसक्वालिफिकेशन से हुआ क्योंकि सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) ने रिंग में आकर नाइट पर हमला कर दिया था।
मैच का अंत DQ से होने के बाद जॉन सीना बाहर आए और सोलो सिकोआ को रिंग से बाहर धकेल दिया। अभी इस सैगमेंट का रोमांच खत्म नहीं हुआ था क्योंकि अगले ही पल द जजमेंट डे ने बाहर आकर सबको चौंका दिया। रिया रिप्ली और पॉल हेमन द्वारा हाथ मिलाने से दोनों हील टीम साथ आ गई थीं, मगर तभी कोडी रोड्स और जे उसो ने भी धमाकेदार अंदाज में एंट्री ली।
इस बीच सभी सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त ब्रॉल हुआ, वहीं जेडी मैकडॉनघ के आने से भी हील सुपरस्टार्स को कोई फायदा नहीं हुआ था। कोडी रोड्स द्वारा मैकडॉनघ को क्रॉस रोड्स लगाने के साथ शो का अंत हुआ और इस सैगमेंट को फैंस ने जमकर चीयर किया।
WWE SmackDown की शुरुआत में हुआ The Bloodline का दिलचस्प सैगमेंट
आपको याद दिला दें कि SmackDown में इस हफ्ते की शुरुआत एलए नाइट ने की, लेकिन उन्होंने बोलना शुरू ही किया था तभी पॉल हेमन, जिमी उसो और सोलो सिकोआ बाहर आ गए। हेमन ने नाइट को प्राप्त शानदार मोमेंट का जिक्र करते हुए कहा कि वो WWE में 'द नेक्स्ट बिग थिंग' बन सकते हैं।
वहीं जब नाइट ने माइक पर बोलना शुरू किया तब जिमी उसो ने दावा किया कि वो किसी हालत में Fastlane 2023 का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। द ब्लडलाइन मेंबर्स बेबीफेस रेसलर पर अटैक करने ही वाले थे तभी जॉन सीना बाहर आ गए।
इस बीच नाइट ने सिकोआ और जिमी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें फाइटिंग के लिए हमेशा ट्राइबल चीफ से अनुमति लेनी पड़ती है। वहीं जिमी ने नाइट द्वारा सिंगल्स मैच की चुनौती को स्वीकार किया, लेकिन पॉल हेमन इससे नाखुश दिखाई दिए। खैर इस सैगमेंट के जरिए दिखाया गया है कि एलए नाइट WWE में 'द नेक्स्ट बिग थिंग' बनते जा रहे हैं।