Jacob Fatu vs LA Knight Match Announced: WWE WrestleMania 41 के आयोजन में अब कुछ ही हफ्ते बच गए हैं। 19 और 20 अप्रैल को फैस को ताबड़तोड़ एक्शन देखने को मिलेगा। कंपनी ने बड़े मुकाबलों का ऐलान भी कर दिया है। धीरे-धीरे मैच कार्ड में अन्य मुकाबले भी एड किए जा रहे हैं। SmackDown में मेगा इवेंट के लिए दो अन्य मैचों की घोषणा भी कर दी गई है। जेकब फाटू (Jacob Fatu) के पास अब अपने WWE करियर में पहला सिंगल्स टाइटल जीतने का सुनहरा मौका आ गया है। वो जबरदस्त अंदाज में इतिहास रच सकते हैं।
जेकब फाटू की राइवलरी काफी समय से ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ चल रही है, जिसका अब अंत हो गया है। दोनों ने SmackDown में एक-दूसरे पर खूब कहर ढाया। WWE ने भी इनकी स्टोरी को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और इस कारण से ही यूएस टाइटल के लिए नंबर वन कंटेंडर्स लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच तय कर दिया। स्ट्रोमैन और फाटू के मैच के लिए फैंस काफी उत्साहित थे क्योंकि सभी को पता था कि बवाल देखने को मिलेगा।
फाटू और स्ट्रोमैन ने तगड़ा एक्शन दिखाने में कोई कमी नहीं छोड़ी। दोनों ने जीत के लिए भी सारी हदें पार कीं। अंत में जेकब ने ब्रॉन को रिंग कॉर्नर में टेबल पर हिप अटैक हिट किया, जिसके बाद मॉन्स्टर अमंग मैन 10 काउंट से पहले उठ नहीं पाए। फाटू ने मुकाबला अपने नाम कर लिया। WWE ने इसके बाद फाटू और एलए नाइट के बीच WrestleMania 41 में यूएस टाइटल मैच का ऑफिशियल ऐलान कर दिया। जेकब पहली बार मेगा इवेंट में हिस्सा लेने जा रहे हैं। उन्हें चैंपियनशिप मैच देकर कंपनी ने फैंस को खुश कर दिया है।
WWE WrestleMania 41 में नेओमी का मैच भी हुआ बुक
WWE Elimination Chamber 2025 में जेड कार्गिल ने वापसी करते हुए नेओमी के ऊपर हमला किया था। पिछले साल कार्गिल के ऊपर बैकस्टेज हमला करने वालीं नेओमी ही थीं। कार्गिल और नेओमी की मौजूदा समय में राइवलरी जबरदस्त चल रही है। SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में दोनों के बीच तगड़ा ब्रॉल हुआ। निक एल्डिस ने इसके बाद दोनों के बीच WrestleMania 41 में बुक कर दिया। नेओमी और कार्गिल अब तबाही मचाने के लिए तैयार हैं।