Elimination Chamber 2025 Results: टोरंटो, कनाडा में हुआ WWE Elimination Chamber प्रीमियम लाइव इवेंट समाप्त हो चुका है। यह रेसलमेनिया (WWE WrestleMania 41) से पहले आखिरी शो था और इसमें जो कुछ भी हुआ उसने सबसे बड़े इवेंट के लिए उत्सुकता काफी ज्यादा बढ़ा दी है। विमेंस चैंबर मैच के साथ शो की शुरुआत हुई और मेन इवेंट में कोडी रोड्स-द रॉक का सैगमेंट देखने को मिला। इस बीच दो पूर्व चैंपियंस की वापसी हुई और बहुत ही चौंकाने वाला हील टर्न देखने को मिला। आइए बिना किसी देरी के नज़र डालते हैं Elimination Chamber के रिजल्टस पर:
WWE Elimination Chamber 2025 में हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स पर:
-) विमेंस Elimination Chamber मैच की शुरुआत लिव मॉर्गन और नेओमी को करनी थी। हालांकि, जेड कार्गिल ने आकर नेओमी के ऊपर बुरी तरह अटैक कर दिया और वो बिना लड़े ही एलिमिनेट हो गईं। इसके बाद बियांका ब्लेयर, रॉक्सेन परेज़, बेली और एलेक्सा ब्लिस ने मैच में एंट्री की। मॉर्गन ने बेली, ब्लिस ने परेज़ और फिर मॉर्गन ने ब्लिस को एलिमिनेट किया। अंत में ब्लेयर और मॉर्गन बचे। बियांका ने मॉर्गन पर KOD लगाकर इस मैच को जीत लिया और WrestleMania 41 के लिए मैच हासिल किया।
-) विमेंस चैंपियन टिफनी स्ट्रैटन और ट्रिश स्ट्रेटस ने टीम बनाकर नाया जैक्स और कैंडिस लेरे का सामना किया। यह अच्छा मैच था और अंत में टिफनी ने जैक्स को पिन करते हुए इस मैच में अपनी टीम को जीत दिलाई।
-) Elimination Chamber का तीसरा मैच केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन के बीच Unsanctioned मैच देखने को मिला। इस मैच में एक्शन की कोई कमी नहीं थी। स्टील चेयर, टेबल, हॉकी स्टिक, ट्रैश कैन का इस्तेमाल देखने को मिला। केविन ओवेंस ने सैमी की गर्दन को निशाना बनाया और उन्हें एप्रन पर पॉपअप पावरबॉम्ब लगाया। अंत में ओवेंस ने ज़ेन को पिन किया और इस मैच को अपने नाम किया।
-) केविन ओवेंस ने मैच के बाद सैमी पर अटैक करना चाहा और तभी WWE में रैंडी ऑर्टन की वापसी हुई। रैंडी-केविन के बीच ब्रॉल हुआ और इस बीच ऑर्टन ने उनके ऊपर RKO लगाया। गार्ड्स ने आकर उन्हें अलग किया और रैंडी ने गुस्से में 3-4 गार्ड्स पर RKO लगा दिए।
-) मेंस Elimination Chamber मैच की शुरुआत सैथ रॉलिंस और ड्रू मैकइंटायर ने की। इसके बाद डेमियन प्रीस्ट, लोगन पॉल, जॉन सीना और सीएम पंक ने एंट्री की। प्रीस्ट ने सबसे पहले मैकइंटायर, पॉल ने प्रीस्ट, पंक ने पॉल और फिर सैथ रॉलिंस को एलिमिनेट किया। अंत में सीना और पंक जब लड़ रहे थे, तभी रॉलिंस ने पंक पर स्टॉम्प लगा दिया। सीना ने फिर सीएम को सबमिशन में जकड़ा और इसी के साथ उन्होंने WrestleMania 41 के मेन इवेंट में जगह बना ली।
-) जॉन सीना की जीत के बाद कोडी रोड्स और फिर द रॉक एवं स्कॉट ने एंट्री की। कोडी ने द रॉक का ऑफर स्वीकारने से मना कर दिया। इसके बाद जॉन सीना ने हील टर्न लिया और कोडी रोड्स पर लो-ब्लो लगा दिया। इसके बाद उन्होंने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया और द रॉक ने भी बेल्ट से कोडी पर अटैक किया। इसी के साथ शो समाप्त हुआ।