Womens Tag Team Championship Match Announced: WWE SmackDown के हालिया एपिसोड द्वारा एक शानदार चैंपियनशिप मैच का ऐलान देखने को मिल गया है। बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) और नेओमी (Naomi) के पास इस समय विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप है और वो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। अब उनके सामने एक रोचक चैलेंज है। दोनों NXT में जाकर अपनी चैंपियनशिप को दांव पर लगाने वाली हैं।
NXT में पिछले कुछ समय से विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए अनहोली यूनियन और मेटा गर्ल्स के बीच स्टोरी चल रही थी। हाल ही में मेटा गर्ल्स ने जीत दर्ज की थी और इसी वजह से बताया गया था कि उन्हें अब WWE विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच मिलेगा। उस समय यह क्लियर नहीं हुआ था कि मेटा गर्ल्स की जकारा जैक्सन और लैश लैजेंड को कब चांस मिलेगा।
WWE SmackDown के एपिसोड द्वारा इसका धमाकेदार ऐलान देखने को मिल गया। नेओमी और बियांका ब्लेयर ने एक नॉन टाइटल मैच में नाया जैक्स और कैंडिस लेरे को हरा दिया। मैच के बाद कमेंट्री टीम ने ऐलान करते हुए बताया कि 28 जनवरी 2025 को होने वाले NXT के एपिसोड में बियांका और नेओमी की WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जकारा जैक्सन और लैश लैजेंड के खिलाफ दांव पर लगने वाली है। NXT ने ऑफिशियल अकाउंट द्वारा इस घमासान को कन्फर्म भी कर दिया।
WWE SmackDown में जेड कार्गिल को लेकर नेओमी ने दिया अपडेट
जेड कार्गिल को Survivor Series WarGames से पहले SmackDown में किसी ने चोटिल कर दिया था। इसी वजह से उनकी जगह बेली ने विमेंस WarGames मैच में जगह बनाई थी। जेड चोटिल होने के कारण एक्शन से पूरी तरह दूर हैं और फैंस उन्हें बहुत मिस भी कर रहे हैं। जेड पर हमला करने वाले स्टार का पता नहीं चल पा रहा था और बियांका ब्लेयर ने SmackDown के आखिरी एपिसोड में कार्गिल पर हुए हमले को लेकर नेओमी से सवाल किया। नेओमी ने बताया कि उन्हें उस रहस्य पर किसी तरह का अपडेट नहीं मिला है। इसी बीच दोनों ने सहमति जताई कि उन्हें अपने चैंपियनशिप रन पर ध्यान देना चाहिए। बाद में दोनों जीत दर्ज करने में सफल हो गए।