WWE: WWE में चैंपियनशिप के यूनिफिकेशन का इतिहास बहुत ही लंबा रहा है। यह कंपनी के सबसे ज्यादा रोचक और देखे जाने वाली चीजों में से एक है। आखिरी बार चैंपियनशिप यूनिफिकेशन मैच स्मैकडाउन (SmackDown) में मेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हुआ था। फैंस को जल्द ही एक और चैंपियनशिप यूनिफिकेशन मैच देखने मिलेगा।
मौजूदा WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन शेना बैज़लर और रोंडा राउजी हैं, जिन्होंने हाल ही में यह टाइटल फैटल फोर वे मैच में जीता था। WWE Draft 2023 में NXT विमेंस टैग टीम चैंपियंस एल्बा फायर और आईला डौन को SmackDown ने चुना था। इस कारण NXT टैग टाइटल्स भी मेन रोस्टर का हिस्सा बन गए। हालांकि, अभी तक दोनों ने ब्लू ब्रांड में इसे डिफेंड नहीं किया है।
FightFans के अनुसार, ट्रिपल एच और उनकी क्रिएटिव टीम एक और यूनिफिकेशन मैच के बारे में सोच रही थी। हालिया SmackDown में इसकी शुरुआत देखने मिली थी। यह मैच NXT और WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के यूनिफिकेशन के लिए होगा। हालिया SmackDown में रोंडा और शेना ने एल्बा फायर और आईला डौन को टैग टीम चैंपियनशिप यूनिफिकेशन मैच में चैलेंज किया है। WWE ने इस मैच को ऑफिशियल भी कर दिया है। FightFans की रिपोर्ट पर मुहर लग गई है।
मौजूद चैंपियन रोंडा राउजी, टैग टीम रोस्टर में कमी को लेकर कई बार निराशा जाहिर कर चुकी हैं। चैंपियनशिप्स के यूनिफाइड होने से चैंपियंस के पास तीनों ब्रांड्स में जाने का मौका रहेगा। चैंपियंस को तगड़े कंपटीशन के साथ नए-नए विरोधी भी मिल सकेंगे।
WWE में चैंपियनशिप्स के डिजाइन में बदलाव लगातार जारी रहेंगे
ट्रिपल एच के क्रिएटिव हेड बनते ही स्टैमफोर्ड बेस्ड प्रमोशन में कई बदलाव हुए हैं। WWE लंबे समय से अपनी कई चैंपियनशिप्स के डिजाइन में बदलाव करना चाहता था। इसकी शुरुआत हो चुकी है। पिछले हफ्ते हुए SmackDown में रोमन रेंस को नई अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप दी गई थी। हालिया ब्लू ब्रांड शो में ओस्का को नया वर्ल्ड टाइटल दिया गया। इसके साथ ही Raw विमेंस चैंपियनशिप का नाम बदलकर WWE विमेंस चैंपियन हो गया है। विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप यूनिफिकेशन के बाद भी नए टैग टीम टाइटल्स दिख सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
