WWE ने ईयर अवॉर्ड 2019 का किया एलान, फीन्ड को मिला बेस्ट मेल सुपरस्टार का खिताब

Enter caption

साल 2019 खत्म होने में अब बस कुछ ही दिन का समय बचा है। डब्लू डब्लू ई (WWE) में किसी के लिए ये साल अच्छा गया तो किसी के लिए बुरा। WWE ने साल के अंत में होने वाले अवॉर्ड का एलान कर दिया है। WWE बैकस्टेज में इस बात की जानकारी दी गई। WWE बैकस्टेज में इस हफ्ते रैन यंग, बुकर टी, क्रिश्चियन, एंबर मून और मारिया शामिल थी।

यह भी पढ़ें: साल 2019 में WWE के 5 बेस्ट सुपरस्टार्स

साल के अंत में कुल 6 अवॉर्ड प्रस्तुत किए गए।

-ब्रे वायट को मिला WWE मेल सुपरस्टार ऑफ द ईयर

-बैकी लिंच को मिला WWE फीमेल सुपरस्टार ऑफ द ईयर

-द न्यू डे को मिला WWE मेंस टैग टीम ऑफ द ईयर

-द काबुकी वॉरियर्स को मिला WWE विमेंस टैग टीम ऑफ द ईयर

-स्ट्रीट प्राफिट्स को मिला WWE बैकथ्रो सुपरस्टार ऑफ द ईयर

-कोफी किंग्सटन को मिला WWE मोमेंट ऑफ द ईयर(रेसलमेनिया 35 में डेनियल ब्रायन को हराकर चैंपियनशिप जीतने पर)

वैसे देखा जाए तो इसमें कोई बड़ा नाम शामिल नहीं है लेकिन जो भी नाम शामिल हैं उन्होंने इस साल जबरदस्त काम किया है। कोफी किंग्सटन, बैकी लिंच और ब्रे वायट के लिए ये साल काफी शानदार रहा है। और इसी का ईनाम इन्हें दिया गया है। ये साल के अंत में ईयर अवॉर्ड है जो कि हर साल दिया जाता है।

https://twitter.com/WWEonFOX/status/1209687130793865217

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now