डब्लू डब्लू ई (WWE) बैकलैश (Backlash) में ज्यादा दिन नहीं बचे हैं और इसलिए इस बात की संभावनाएं हैं कि कुछ अलग और बेहतर करके ही WWE अपने शो को यादगार और मजेदार बना सकती है। एक सबसे आसान तरीका जिससे ऐसा हो सकता है वो है किसी भी रेसलर के किरदार को बदल देना। ऐसा करने से ना केवल वो रेसलर पुश या फिर नाराजगी का सामना करता है बल्कि उसकी वजह से कई रेसलर्स के लिए करियर के मायने बदल जाते हैं।इस बात को आप सैमी जेन (Sami Zayn) के काम से समझ सकते हैं जिन्होंने हैल इन ए सेल (Hell In A Cell) में केविन ओवेंस (Kevin Owens) को शेन मैकमैहन (Shane McMahon) के अटैक से बचाया था जिसके बाद उनका करियर बदल गया। उस मूव से पहले सैमी एक बेबीफेस थे लेकिन उस मूव के बाद वो हील बन गए जिसको उन्होंने अबतक जारी रखा है और उसकी वजह से उनके करियर और किरदार को फायदा मिला है।ये अलग बात है कि अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के मद्देनजर उन्होंने रिंग में काम करने से इंकार किया और इसकी वजह से कंपनी ने उनसे टाइटल छीन लिया था। इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में एजे स्टाइल्स (AJ Styles) और डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) ने एक बेहतरीन मैच प्रस्तुत किया जिसके अंत में एजे स्टाइल्स नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन गए हैं। इन परिस्थितियों के मद्देनजर आइए जानते हैं कि WWE बैकलैश में किस किरदार में बदलाव ला सकती है:WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन अपने पार्टनर पर अटैक करके उन्हें बेबीफेस बना देती हैंNew Photoshoot Photos via WWE's Snapchat pic.twitter.com/9NZZUX3SqT— Sasha Banks Daily | Fansite for Sasha Banks (@SashaBanksDaily) June 12, 2020WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस के बीच दोस्ती तो है लेकिन हम सब जानते हैं कि ये जल्द ही एक लड़ाई में बदलनेवाली है। इसके लिए बैकलैश में टाइटल हारना एक सही फैसला होगा। इन टाइटल को हारने के बाद बेली अपने दोस्त पर अटैक कर देती हैं जिसकी वजह से साशा बैंक्स एक बेबीफेस बन जाएंगी। इसमें दोराय नहीं कि बेली स्मैकडाउन के हर बेबीफेस को हरा चुकी हैं तो ऐसे में साशा का नया किरदार उनके तथा चैंपियन के लिए अच्छा होगा।