WWE के अगले पीपीवी बैकलैश(Backlash) के शुरू होने में काफी कम समय रह गया है और आपको बता दें, WWE इस पीपीवी के लिए अब तक 7 मैचों की घोषणा कर चुकी है। आपको बता दें, इस साल होने जा रहे बैकलैश पीपीवी का ज्यादातर फोकस ऐज vs रैंडी ऑर्टन के मैच पर है और WWE इस मैच को 'द ग्रेटेस्ट रेसलिंग मैच एवर' के रूप में प्रस्तुत कर रही है।ये भी पढ़ें: 6 WWE सुपरस्टार्स जिनका मुकाबला ब्रॉक लैसनर Summerslam पीपीवी में कर सकते हैं इसके अलावा WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर इस पीपीवी में बॉबी लैश्ले के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं, साथ ही, यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन को इस पीपीवी में अपना टाइटल मिज & मॉरिसन के खिलाफ होने जा रहे हैंडीकैप मैच में डिफेंड करना है। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी चीजों के बारे में बात करने वाले हैं जो कि इस पीपीवी में जरूर होनी चाहिए।5.WWE चैंपियनशिप मैच में हारने के बावजूद भी बॉबी लैश्ले मजबूत दिखेWill @DMcIntyreWWE leave #WWEBacklash with the #WWETitle??? @fightbobby pic.twitter.com/aR7FAsQk7L— WWE (@WWE) June 10, 2020जैसा कि हमने आपको बताया कि बैकलैश पीपीवी में बॉबी लैश्ले का सामना ड्रू मैकइंटायर से होने जा रहा है, हालांकि, इस मैच को जीतकर बॉबी लैश्ले के नया WWE चैंपियन बनने की संभावना काफी कम है। आपको बता दें, समरस्लैम 2020 पीपीवी में ब्रॉक लैसनर के वापसी कर बॉबी लैश्ले के खिलाफ मैच लड़ने की अफवाह है इसलिए इस मैच में हार होने के बावजूद भी WWE द्वारा बॉबी लैश्ले को मजबूत दिखाना होगा।अगर बॉबी लैश्ले यह मैच हारने के बाद द स्कॉटिश साइकोपैथ पर बुरी तरह हमला कर उन्हें धाराशाही कर दे तो इससे न सिर्फ लैश्ले मजबूत दिखेंगे बल्कि बॉबी लैश्ले इसके जरिए लैसनर को यह चेतावनी भेज सकते हैं कि बीस्ट इंकार्नेट के लिए बॉबी लैश्ले का सामना करना इतना आसान भी नहीं होने वाला है।