2.WWE बैकलैश पीपीवी में शायना बैजलर अपना दबदबा स्थापित करेंगी
शायना बैजलर को अब तक मेन रोस्टर में खुद को एक डोमिनेंट WWE सुपरस्टार के रूप में पेश करने का मौका नहीं मिल पाया है लेकिन बैकलैश पीपीवी में चीजें बदल सकती हैं। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि बैकलैश पीपीवी में असुका, नाया जैक्स के खिलाफ अपना रॉ विमेंस टाइटल डिफेंड करने जा रही है और देखा जाए तो इस मैच में असुका या नाया जैक्स दोनों ही हारना डिजर्व नहीं करती हैं।
अगर शायना बैजलर इस मैच में दखल देकर असुका या नाया जैक्स को बुरी तरह मारती है तो इससे न केवल शायना खुद को डोमिनेंट सुपरस्टार के रूप में स्थापित कर लेगी बल्कि इससे असुका और नाया को भी कोई नुकसान नहीं होगा।
1.ऐज vs रैंडी ऑर्टन का मैच साल के सबसे अच्छे मैचों में शुमार होना
WWE रैंडी ऑर्टन vs ऐज के मैच को ग्रेटेस्ट रेसलिंग मैच यानि महानतम रेसलिंग मैच के रूप में इसलिए पेश कर रही है ताकि गूगल के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा दर्शक इस मैच से जुड़ सके। भले ही, WWE का इस मैच को प्रमोट करने का तरीका काफी अच्छा है लेकिन WWE को ध्यान रखना होगा कि वह इस मैच को कम-से-कम इस साल के सबसे बेहतरीन मैचों में से एक बना सके। अगर वह ऐसा करने में नाकाम रहती है तो मैच को 'ग्रेटेस्ट रेसलिंग मैच एवर' कहने का कोई मतलब नहीं रह जाएगा।