3. अच्छी बात/बुरी बात: WWE में शेमस की जीत
Ad
Ad
WWE के दो प्रतिभाशाली सुपरस्टार्स जैफ हार्डी और शेमस बैकलैश पीपीवी में एक सिंगल्स मुकाबले में नज़र आए। इस मुकाबले में भले ही कोई टाइटल नहीं शामिल किया गया है लेकिन फैंस को एक धमाकेदार मैच देखने को मिला।
सबसे चौंकाने वाली बात इस मुकाबले का नतीजा रहा। फैंस को लग रहा था कि यहां जैफ हार्फी की जीत होगी लेकिन WWE ने शेमस को जीत के लिए बुक कर सभी को हैरान कर दिया। अब ये आपको तय करना है कि आप इसे शो की अच्छी के बात के रूप में लेते हैं या फिर बुरी बात के रूप में।
Edited by Ankit