Backlash: WWE का अगला इवेंट बैकलैश (Backlash) 2023 काफी नजदीक आ चुका है और इस इवेंट के आयोजन में लगभग एक हफ्ता रह गया है। बता दें, Backlash 2023 के लिए कुल 7 मैचों का ऐलान किया गया है। इस इवेंट में कुछ मैच WWE टीवी पर पहली बार देखने को मिलने वाले हैं।
यही कारण है कि Backlash 2023 को लेकर रोमांच काफी बढ़ चुका है। इस इवेंट में कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स कम्पीट करने जा रहे हैं जो मैच हारना डिजर्व नहीं करते हैं। इस आर्टिकल में हम WWE Backlash 2023 में होने जा रहे 3 ऐसे बड़े मैचों का जिक्र करने वाले हैं जिनमें कोई भी हारना डिजर्व नहीं करता है।
3- WWE Backlash 2023 में सैथ रॉलिंस vs ओमोस
WWE Backlash 2023 में सैथ रॉलिंस का ओमोस के खिलाफ सिंगल्स मैच देखने को मिलने वाला है। सैथ रॉलिंस इस वक्त मेन इवेंट सीन में जगह बनाने की ओर अग्रसर हैं, इसलिए वो Backlash जैसे बड़े इवेंट में हारना डिजर्व नहीं करते हैं। वहीं, ओमोस इस वक्त WWE के सबसे बड़े जायंट सुपरस्टार हैं और उन्हें WrestleMania 39 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
यही कारण है कि वो लगातार दूसरे प्रीमियम लाइव इवेंट में हारना डिजर्व नहीं करते हैं और इससे उनके कैरेक्टर को बड़ा झटका लगेगा। इस वजह से यह देखना रोचक होगा कि WWE Backlash 2023 में होने जा रहे सैथ रॉलिंस vs कोडी रोड्स मैच में किसे विजेता बनाने वाली है और इस मुकाबले का किस प्रकार अंत किया जाने वाला है।
2- WWE Backlash में ऑस्टिन थ्योरी vs बॉबी लैश्ले vs ब्रॉन्सन रीड
ऑस्टिन थ्योरी को Backlash 2023 में बॉबी लैश्ले और ब्रॉन्सन रीड के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में अपना यूएस टाइटल डिफेंड करना है। ऑस्टिन थ्योरी का टाइटल रन अभी तक काफी शानदार रहा है और वो अभी यूएस चैंपियन बने रहना डिजर्व करते हैं। बता दें, ब्रॉन्सन रीड इस वक्त मेन रोस्टर में खुद को स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं।
देखा जाए तो ब्रॉन्सन रीड को यह मैच जीतकर यूएस चैंपियन बनने से काफी फायदा हो सकता है। वहीं, बॉबी लैश्ले को इस वक्त कुछ खास बुकिंग नहीं दी जा रही है और उन्हें भी Backlash में जीत की सख्त जरूरत है। इस वजह से यह सवाल खड़ा होता है कि WWE इन तीनों में से किस सुपरस्टार को इस ट्रिपल थ्रेट मैच का विजेता बनाने वाली है।
1- WWE Backlash 2023 में कोडी रोड्स vs ब्रॉक लैसनर
WWE Backlash 2023 में कोडी रोड्स vs ब्रॉक लैसनर मैच देखने को मिलने वाला है और ऐसा लग रहा है कि यह मुकाबला शो को मेन इवेंट कर सकता है। इस बात में कोई शक नहीं है कि यह बेहतरीन मैच साबित हो सकता है। देखा जाए तो इस मुकाबले में ब्रॉक लैसनर और कोडी रोड्स दोनों ही हारना डिजर्व नहीं करते हैं।
ऐसा इसलिए है क्योंकि कोडी रोड्स को WrestleMania 39 में रोमन रेंस के खिलाफ बड़ी हार मिली थी और उन्हें Brock Lesnar के खिलाफ भी हार मिलना सही नहीं होगा। इस वजह से टॉप सुपरस्टार के रूप में कोडी रोड्स के मोमेंटम में काफी कमी आएगी। वहीं, ब्रॉक लैसनर Backlash 2023 के जरिए लंबे समय बाद हील सुपरस्टार के रूप में मैच लड़ने जा रहे हैं, इसलिए हील के रूप में पहले ही मैच में बीस्ट को भी हार देना सही नहीं रहेगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।