WWE Backlash 2023 में खून से लथपथ अवस्था में Brock Lesnar की चौंकाने वाली हार, अधमरी हालत में Cody Rhodes ने मचाई तबाही

Pankaj
WWE
WWE Backlash 2023 के मेन इवेंट में हुआ तगड़ा मैच

Brock Lesnar: WWE Backlash 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। इस मुकाबले का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे थे। दोनों के बीच अच्छा मैच हुआ। अंत में रोलअप के जरिए कोडी ने शानदार जीत हासिल की।

CODY SURVIVES LESNAR!CODY SURVIVES LESNAR! #WWEBacklash #WWE https://t.co/00C7DQGjz9

मैच शुरू होने से पहले ही कोडी रोड्स ने लैसनर के ऊपर अटैक कर दिया था। रिंगसाइड में उन्होंने स्टील स्टेप्स और चेयर से उनके ऊपर अटैक किया। रिंग के अंदर भी शुरूआत में लैसनर के ऊपर कोडी हावी रहे। रोड्स ने कुछ अच्छे मूव्स लगाकर ब्रॉक को बिल्कुल भी मौका नहीं दिया।

ब्रॉक लैसनर ने कुछ देर बाद जबरदस्त वापसी की। उन्होंने कोडी रोड्स को लगातार सुपलेक्स लगाए और धराशाई कर दिया। फैंस इस दौरान सुपलेक्स सिटी के चैंट्स लगा रहे थे। कोडी की हालत खराब हो गई थी। रोड्स के हाथ से टर्न बकल भी निकल गया था।

रोड्स ने बहुत देर बाद वापसी की कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहे। कोडी बेसुध नज़र आ रहे थे। रोड्स ने इसके बाद चतुराई दिखाई। उन्होंने लैसनर को निकले हुए टर्न बकल पर पटक दिया। लैसनर के मुंह से खून भी इस दौरान निकला। मौके का फायदा रोड्स ने उठाया और लैसनर को जबरदस्त मूव लगाए।

लैसनर को कोडी ने दो क्रॉस रोड्स लगाए लेकिन फिर भी द बीस्ट ने हार नहीं मानी। लैसनर की हालत खराब हो चुकी थी। हालांकि खून से लथपथ लैसनर ने कोडी को एफ-5 देकर पिन किया। कोडी ने किकआउट कर लिया था। रोड्स को द बीस्ट ने किमुरा लॉक भी लगा दिया था। इस बीच रोड्स ने ब्रॉक को रोलअप कर दिया। रेफरी ने तीन काउंट कर दिया और रोड्स की जीत हो गई। लैसनर भी ये देखकर चौंक गए थे।

क्या WWE में Brock Lesnar और Cody Rhodes के बीच राइवलरी जारी रहेगी?

दोनों सुपरस्टार्स ने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। कोडी रोड्स के लिए ये जीत बहुत जरूरी थी।WrestleMania 39 में उन्हें रोमन रेंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वैसे जिस तरह कोडी ने जीत हासिल की उससे लग रहा है कि ये राइवलरी आगे भी जाएगी। अगर ऐसा हुआ तो फैंस को मजा आएगा।

Thoughts on the ending of Cody Rhodes vs Brock Lesnar? #WWEBacklash #WWE https://t.co/RNQKTRa7Ds

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Be the first one to comment