WWE Backlash: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट बैकलैश (Backlash 2023) है। रेसलमेनिया (WrestleMania 39) के बाद होने वाला पहला शो है और साथ ही इस इवेंट के नाम में भी बदलाव कर दिया है। पिछले कुछ सालों से इस प्रीमियम लाइव इवेंट का नाम WrestleMania Backlash था और अब पहले की तरफ Backlash कर दिया गया है।
कंपनी ने इस इवेंट के लिए 7 धमाकेदार मैचों का ऐलान किया है, जिसमें तीन मैच चैंपियनशिप के लिए भी होने वाले हैं। हालांकि रोमन रेंस, बैकी लिंच, ड्रू मैकइंटायर, गुंथर, लिव मॉर्गन -राकेल रॉड्रिगेज़ जैसे प्रमुख सुपरस्टार्स इस शो में मैच नहीं लड़ने वाले हैं और सभी को उनकी कमी खलेगी। इसके अलावा इस शो में सभी की नज़र ब्रॉक लैसनर और कोडी रोड्स के बीच होने वाले मैच के ऊपर होने वाली है।
WWE Backlash 2023 का आयोजन कब और कहां होने वाला है?
Backlash का आयोजन इस साल 6 मई को होने वाला है। WrestleMania 39 के बाद होने वाला पहला प्रीमियम लाइव इवेंट सैन जुआन, प्यूर्टो रीको से लाइव आने वाला है।
WWE Backlash 2023 को भारत में कब, कितने बजे से और कहां लाइव देख सकते हैं?
आपको बता दें कि दूसरे प्रीमियम लाइव इवेंट की तरह Backlash 2023 भी भारत में लाइव आने वाला है। भारत में फैंस इस प्रीमियम लाइव इवेंट को 7 मई को लाइव देख सकते हैं। यह शो रविवार सुबह 5:30 बजे से लाइव आने वाला है। फैंस इंग्लिश में सोनी टेन 1/टेन 1 HD, हिंदी में सोनी टेन 3/टेन 3 HD और तेलुगु-तमिल में सोनी टेन 4/सोनी टेन 4 HD पर Backlash 2023 को देख सकते हैं।
ऑनलाइन आप Backlash को सोनी लिव ऐप और जियो टीवी पर देख सकते हैं। इसके अलावा Backlash की लाइव कमेंट्री और पल-पल के अपडेट्स आपको स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी पर भी मिलेगी।
Backlash 2023 में कौन-कौन से बड़े मुकाबले होने वाले हैं?
1- रिया रिप्ली (जजमेंट डे के मेंबर्स के साथ) vs जे़लिना वेगा (LWO के मेंबर्स के साथ) - SmackDown विमेंस चैंपियनशिप
2- ऑस्टिन थ्योरी vs बॉबी लैश्ले vs ब्रॉन्सन रीड यूएस चैंपियनशिप मैच
3- बियांका ब्लेयर vs इयो स्काई (डैमेज कंट्रोल मेंबर्स के साथ) - Raw विमेंस चैंपियनशिप
4- ब्रॉक लैसनर vs कोडी रोड्स
5- डेमियन प्रीस्ट vs बैड बनी - स्ट्रीट फाइट मैच
6- सैथ रॉलिंस vs ओमोस (MVP के साथ)
7- मैट रिडल और WWE अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियंस केविन ओवेंस - सैमी ज़ेन vs द ब्लडलाइन (सोलो सिकोआ और द उसोज़) - सिक्स मैन टैग टीम मैच
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।