WWE Backlash: WWE का अगला प्रीमियम लाइव बैकलैश (WWE Backlash 2023) है, जोकि 6 मई (भारत में 7 मई) को लाइव आने वाला है। इस शो का आयोजन सैन जुआन प्यूर्टो रीको में होने वाला है और साथ ही बैड बनी (Bad Bunny) Backlash के होस्ट होने वाले हैं। यह रेसलमेनिया (WrestleMania 39) के बाद होने वाला पहला प्रीमियम लाइव इवेंट है।
शो का सबसे बड़ा मुकाबला ब्रॉक लैसनर का होने वाला है और वो ऐतिहासिक मैच में कोडी रोड्स का सामना करने वाले हैं। दोनों दिग्गजों के बीच दुश्मनी की शुरुआत WrestleMania के बाद हुए Raw के एपिसोड के साथ शुरू हुई, जहां द बीस्ट ने हील टर्न लेते हुए अमेरिकन नाईटमेयर की हालत खराब की थी। रोड्स की नज़र ब्रॉक से अपना बदला लेने पर होगी और दूसरी तरफ लैसनर भी मेनिया के बाद एक और जबरदस्त जीत दर्ज करना चाहेंगे।
इसके अलावा अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को इस इवेंट के लिए बुक नहीं किया गया है। हालांकि रेंस के भाई और ब्लडलाइन के तीन सदस्य सोलो सिकोआ, जिमी उसो और जे उसो एक्शन में दिखाई देने वाले हैं। वो सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले में अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियंस केविन ओवेंस, सैमी ज़ेन और मैट रिडल का सामना करने वाले हैं।
फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि आखिरकार इस इवेंट के साथ दोनों टीमों के बीच दुश्मनी का अंत हो जाए। इसके अलावा शो के लिए तीन बड़े चैंपियनशिप मैचों का ऐलान भी किया गया है। रिया रिप्ली SmackDown विमेंस चैंपियनशिप को सिंगल्स, बियांका ब्लेयर Raw विमेंस चैंपियनशिप को सिंगल्स और ऑस्टिन थ्योरी यूएस चैंपियनशिप को ट्रिपल थ्रेट मैच में डिफेंड करने वाले हैं। सैथ रॉलिंस भी लड़ते हुए नज़र आने वाले हैं और उनका मुकाबला नाइजीरियन जायंट के खिलाफ होगा।
WWE Backlash 2023 में कौन-कौन से मुकाबले होने वाले हैं?
1) रिया रिप्ली (चैंपियन) vs ज़ेलिना वेगा - SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच
2- ऑस्टिन थ्योरी (चैंपियन) vs बॉबी लैश्ले vs ब्रॉन्सन रीड - यूएस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच
3- बियांका ब्लेयर (चैंपियन) vs इयो स्काई - Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच
4- ब्रॉक लैसनर vs कोडी रोड्स - नॉन टाइटल सिंगल्स मैच
5- सैथ रॉलिंस vs ओमोस - नॉन टाइटल सिंगल्स मैच
6- द ब्लडलाइन (सोलो सिकोआ और द उसोज़) vs केविन ओवेंस, सैमी ज़ेन और मैट रिडल - सिक्स मैन टैग टीम मैच
7- बैड बनी vs डेमियन प्रीस्ट - स्ट्रीट फाइट
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।