2 अच्छी चीज़ें जो WWE Backlash 2023 में देखने को मिली और 2 जो बहुत बुरी रही

Ujjaval
WWE Backlash 2023 में कई बड़ी चीज़ें देखने को मिली
WWE Backlash 2023 में कई बड़ी चीज़ें देखने को मिली

Backlash 2023: WWE बैकलैश (Backlash 2023) इवेंट का सफलतापूर्वक समापन देखने को मिल गया है। इस इवेंट का आयोजन प्यूर्टो रीको के सैन जुआन में देखने को मिला था। शो में 7 मैच हुए थे और WWE ने अलग-अलग चीज़ें करके सभी को खास बनाने की पूरी कोशिश की।

Backlash 2023 इवेंट जरूर शानदार था और कई अच्छी चीज़ें देखने को मिली हैं। हालांकि, कुछ जगहों पर फैंस को जरूर थोड़ी निराशा का भी सामना करना पड़ा है। इसलिए इस आर्टिकल में हम Backlash 2023 इवेंट की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों को लेकर बात करने वाले हैं।

1- WWE Backlash 2023 की अच्छी बात: Bad Bunny vs Damian Priest मैच

The atmosphere.The cameos.The spots.The energy.Bad Bunny vs Damian Priest was SPECIAL. 🙌#WWEBacklash #WWE https://t.co/qDTlFkMZ5Z

बैड बनी और डेमियन प्रीस्ट के बीच सैन जुआन स्ट्रीट फाइट मैच देखने को मिला था। यह मैच काफी तगड़ा रहा और बैड बनी का यहां प्रदर्शन अलग ही लेवल पर था। प्रीस्ट ने भी टॉप हील के तौर पर काफी ज्यादा प्रभावित किया। मैच में कई शानदार स्पॉट्स देखने को मिले थे।

LWO और जजमेंट डे ने अहम किरदार निभाया। साथ ही कार्लिटो और सावियो वेगा जैसे दिग्गजों का अपीयरेंस देना भी फैंस को पसंद आया। अंत में बनी ने अपने दम पर प्रीस्ट पर बड़ी जीत दर्ज की। यह मैच पूरी तरह से मनोरंजक था और सालों तक मुकाबले को जरूर याद रखा जाएगा।

1- बुरी बात: कुछ मैचों की लंबाई बहुत कम होना

Austin Theory retains the United States Title after throwing Lashley out of the ring after he speared Bronson.Great match #WWEBacklash twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/UY2iLsrKOv

WWE ने Backlash 2023 में मैचों को समय देने के मामले में जरूर गलती की है। दरअसल, कुछ मैच बहुत ज्यादा छोटे थे और कुछ को बहुत लंबा खींचा गया। बियांका ब्लेयर और इयो स्काई का मैच 18 मिनट का था और ब्लडलाइन vs मैट रिडल, केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन मैच 22 मिनट तक चला।

फैंस को यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल के लिए हुए ट्रिपल थ्रेट मैच और SmackDown विमेंस टाइटल मैच से बहुत ज्यादा उम्मीदें थी। यह दोनों ही मैच काफी छोटे रहे। रिप्ली का मैच 7 मिनट 10 सेकंड्स तक चला और यूएस टाइटल मुकाबला 6 मिनट 50 सेकंड्स तक चला। WWE कुछ मैचों में समय थोड़ा कम करके इन दोनों मुकाबलों को ज्यादा टाइम दे सकता था। इस मामले में बड़ी गलती हुई है।

2- अच्छी बात: कोडी रोड्स की जीत होना

#Backlash #WWE Turning point in the match. Cody Rhodes drives Brock Lesnar into the exposed turnbuckle. https://t.co/7v2c6LMnK5

कोडी रोड्स और ब्रॉक लैसनर के बीच एक सिंगल्स मैच मेन इवेंट में देखने को मिला। यह मुकाबला काफी ज्यादा शानदार साबित हुआ। दोनों ही सुपरस्टार्स ने मिलकर अच्छे मूव्स का उपयोग किया और मैच के पहले भी बवाल मचा था। इसी बीच लैसनर बुरी तरह लहूलुहान भी हो गए थे।

फैंस यहां चाहते थे कि कोडी रोड्स की जीत हो, क्योंकि रोमन रेंस के खिलाफ WrestleMania 39 में हार मिलने के बाद उनका मोमेंटम पूरी तरह से खत्म हो गया था। द बीस्ट जैसे दिग्गज रेसलर को हराने से रोड्स एक अलग लेवल पर जाने में सफल होंगे। उन्हें इस जीत से फायदा होगा और WWE ने उन्हें जीतने के लिए बुक करके जरूर अच्छा फैसला लिया है।

2- बुरी बात: मेन इवेंट में गलत मैच बुक करना

Tonights unforgettable street fight between Bad Bunny & Damian Priest was produced by Jamie Noble.#WWEBacklash https://t.co/oH6cnn3mLu

अमूमन मेन इवेंट में ऐसा मैच बुक किया जाता है, जो फैंस को घर खुश होकर भेज पाए। ब्रॉक लैसनर और कोडी रोड्स का मैच बेहतरीन था और रोड्स के जीतने से फैंस खुश भी थे। हालांकि, बैड बनी और डेमियन प्रीस्ट का मैच यह स्पॉट डिजर्व करता था।

बनी को अपने होमटाउन में मेन इवेंट करने का मौका मिलता। साथ ही इस मैच ने किसी भी तरह से निराश नहीं किया। रेसलिंग और एंटरटेनमेंट दोनों के मामले में यह मैच बहुत ही बेहतरीन था। शो खत्म होने के बाद जरूर महसूस हुआ कि WWE ने मेन इवेंट में गलत मैच बुक कर दिया।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment