2 WWE Superstars जो Backlash France में फ्लॉप रहे और 2 जिन्होंने प्रभावित किया

WWE Backlash France में जेड कार्गिल की परफॉर्मेंस ने थोड़ा निराश जरूर किया
WWE Backlash France में जेड कार्गिल की परफॉर्मेंस ने थोड़ा निराश जरूर किया

Backlash France: WWE ने इस साल Backlash इवेंट का फ्रांस में आयोजन किया। बैकलैश फ्रांस (Backlash France) के दौरान एरीना में मौजूद दर्शकों का इसे देखने लायक शो बनाने में अहम योगदान रहा। WWE ने भी इस इवेंट में कुछ अच्छे मैच बुक किए।

Backlash France में कुछ सुपरस्टार्स ने अपनी परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया। वहीं, कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी थे जिनकी परफॉर्मेंस थोड़ी बेहतर हो सकती थी। इस आर्टिकल में हम ऐसे 2 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि Backlash France में फ्लॉप रहे और 2 जिन्होंने प्रभावित किया।

1- WWE Backlash France में जेड कार्गिल फ्लॉप साबित हुईं

जेड कार्गिल ने Backlash France में बियांका ब्लेयर के साथ टीम बनाकर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच में ओस्का और इयो स्काई का सामना किया। जेड और बियांका की जोड़ी यह मैच जीतकर नई विमेंस टैग टीम चैंपियन बनने में कामयाब रहीं। कार्गिल ने अपने WWE करियर में पहली बार चैंपियन बनते हुए इतिहास रच दिया।

हालांकि, इस मैच में उनकी परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं थी। पूर्व AEW सुपरस्टार इस मुकाबले के दौरान एक वक्त भूल गई थी कि उन्हें मैच में आगे क्या करना है। यही नहीं, कुछ मौकों पर ऐसा भी लगा कि उन्हें इन-रिंग स्किल्स में अभी काफी सुधार की जरूरत है।

1- WWE Backlash France में जे उसो ने प्रभावित किया

जे उसो को Backlash France में डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिला। जे ने इस मुकाबले में डेमियन का डटकर मुकाबला किया और उन्होंने इस मैच को एंटरटेनिंग बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस दौरान मेन इवेंट जे को क्राउड से जबरदस्त सपोर्ट भी मिल रहा था।

अगर जजमेंट डे मेंबर्स ने इस मुकाबले में बार-बार दखल नहीं दिया होता तो पूर्व ब्लडलाइन मेंबर अपने करियर में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बन सकते थे। भले ही, Backlash France में जे उसो का वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना अधूरा रह गया। हालांकि, WWE मेन इवेंट सीन में उनके बेहतरीन परफॉर्मेंस को देखते हुए भविष्य में उन्हें एक बार फिर वर्ल्ड बनने का मौका दे सकती है।

2- WWE Backlash France में टामा टोंगा फ्लॉप साबित हुए

टामा टोंगा का Backlash France के जरिए WWE टीवी पर इन-रिंग डेब्यू देखने को मिला। इस इवेंट में टामा ने सोलो सिकोआ के साथ मिलकर टैग टीम मैच में रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस का सामना किया। इस मुकाबले में शामिल बाकी सुपरस्टार्स की तरह टोंगा से भी खतरनाक परफॉर्मेंस देखने को मिली।

हालांकि, वो इस मैच के दौरान ब्लडलाइन की कमजोर कड़ी साबित हुए। इस मुकाबले में कुछ ऐसे मौके आए जब टामा टोंगा ने अपनी टीम को लगभग मैच हरा ही दिया था। इसके बाद मैच के अंतिम पलों में टामा टोंगा की मदद करने के लिए उनके भाई टांगा लोआ सामने आए और उनके दखल का फायदा उठाकर ही ब्लडलाइन मैच जीत पाई।

2- WWE Backlash France में कोडी रोड्स ने प्रभावित किया

कोडी रोड्स ने WrestleMania XL में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बनने के बाद Backlash France के जरिए पहली बार इस टाइटल को डिफेंड किया। इस मुकाबले में उनके प्रतिद्वंदी एजे स्टाइल्स थे। कोडी ने इस मैच में फाइटिंग चैंपियन के रूप में परफॉर्म किया और उन्होंने स्टाइल्स को मैच में खुद पर ज्यादा समय के लिए हावी नहीं होने दिया।

वहीं, अमेरिकन नाईटमेयर ने इस मैच का अंत टॉप रोप से फिनॉमिनल वन को कोडी कटर देने के बाद क्रॉस रोड्स देकर पिन करते हुए किया। इस मैच में एजे स्टाइल्स द्वारा दिए शानदार परफॉर्मेंस को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। उन्होंने इस मुकाबले में कोडी रोड्स से उनका सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस कराते हुए मैच को धमाकेदार बनाने में अहम योगदान दिया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now