12 हजार फैंस के सामने WWE Backlash France में Cody Rhodes ने अधमरी हालत में टाइटल किया रिटेन, हील Superstar का हाल भी हुआ बेहाल

जानिए WWE Backlash France के मेन इवेंट में क्या बवाल मचा?
जानिए WWE Backlash France के मेन इवेंट में क्या बवाल मचा?

Backlash France: WWE Backlash France 2024 के मेन इवेंट में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और एजे स्टाइल्स (AJ Styles) के बीच धमाकेदार मैच हुआ। कोडी ने पहली बार अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड की। दोनों सुपरस्टार्स ने फैंस को अच्छा मैच दिया। अंत में रोड्स ने लगभग 12 हजार फैंस के सामने अधमरी हालत में अपने टाइटल को रिटेन कर लिया।

Ad
Ad

इस मुकाबले की शुरूआत धीमी रही। दोनों ने एक-दूसरे को सबमिशन लॉक में फंसाया। रोड्स ने एजे को थप्पड़ भी जड़ा। सबसे खास बात थी कि रोड्स को गजब के अंदाज में फैंस चीयर कर रहे थे। दोनों ने एक-दूसरे पर तगड़े मूव्स लगाकर लगातार पिन करने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। रिंग के बाहर भी एजे और रोड्स ने खूब बवाल मचाया। कोडी के हर मूव का तगड़ा जवाब स्टाइल्स ने दिया।

द अमेरिकन नाईटमेयर ने रिंग के बाहर एजे को अनाउंसर्स टेबल पर जबरदस्त पावरबॉम्ब भी दिया। कोडी ने अपने पिता डस्टी रोड्स को ट्रिब्यूट देते हुए बायॉनिक एल्बो मूव का प्रयोग भी किया। मुकाबले के दौरान कोडी की कमर पर थोड़ा दिक्कत हो रही थी। इसका फायदा उठाकर एजे लगातार काउंटर कर रहे थे।

दोनों सुपरस्टार्स ने मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए सारी हदें पार की। जहां एक तरफ एजे ने स्प्रिंगबोर्ड स्प्लैश लगाया, तो वहीं कोडी ने स्टाइल्स की कोडी कटर से हालत खराब की। मैच का अंत भी शानदार अंदाज में देखने को मिला। रोड्स ने स्टाइल्स को किमुरा लॉक में फंसाया। स्टाइल्स ने तुरंत वापसी की और कोडी को जवाब दिया। एजे का हाल बेहाल हो गया था, ऐसे में कोडी ने उन्हें क्रॉस रोड्स दिया और पिन करते हुए मैच जीत लिया। इस तरह कोडी ने जीत के साथ अपनी चैंपियनशिप रिटेन की। फैंस ने दोनों सुपरस्टार्स को अच्छा मैच देने के लिए तालियां बजाईं।

Ad

WWE WrestleMania XL में कोडी रोड्स ने रोमन रेंस को हराया था

WrestleMania XL में कोडी रोड्स ने रोमन रेंस के 1316 दिनों के ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत किया था। कोडी ने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बनकर अपने करियर में बड़ी उपलब्धि हासिल की थी। इसके बाद से उन्होंने पहली बार Backlash France 2024 में अपने टाइटल को डिफेंड किया। अब देखना होगा कि उनका चैंपियनशिप रन आगे कैसा रहेगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications