- ब्रॉक लैसनर vs कोडी रोड्सब्रॉक लैसनर अपनी एंट्रेंस के दौरान रिंगसाइड पर थे। कोडी रोड्स ने आकर डाइव लगाई और फिर स्टील स्टेप्स से द बीस्ट पर हमला किया। अमेरिकन नाईटमेयर ने स्टील चेयर से लैसनर की हालत खराब की। मैच आधिकारिक तौर पर शुरू हुआ और रोड्स ने कॉर्नर में लैसनर पर अटैक किया। ब्रॉक ने काउंटर करने की कोशिश की लेकिन रोड्स ने शानदार तरीके से थप्पड़ जड़ा। साथ ही लगातार दो डिजास्टर किक्स लगाई। तीसरे मौके पर लैसनर ने कोडी को उठाया और सुपलेक्स दिया। ब्रॉक ने दोबारा रोड्स को उठाकर पटका। पूर्व UFC स्टार ने रोड्स पर लगातार जर्मन सुपलेक्स लगाए। लैसनर ने रोड्स पर किक लगाई और फिर उन्हें ट्रेडिशनल सुपलेक्स दिए। द बीस्ट ने खतरनाक जर्मन सुपलेक्स लगाया और फिर बेयर हग में फंसाया। रोड्स ने वापसी करने की कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। रोड्स ने द बीस्ट को एक्सपोज़ टर्नबकल पर धकेल दिया और लैसनर के चेहरे से खून निकलने लगा। रोड्स ने शानदार मूव्स लगाए और फिर द बीस्ट को कोडी कटर मूव दिया। अमेरिकन नाईटमेयर ने लगातार दो क्रॉस रोड्स लगाए और इसपर लैसनर ने किकआउट किया। कोडी ने लैसनर पर तीसरा क्रॉस रोड्स लगाने का निर्णय लिया। लैसनर ने काउंटर करके इसे F5 में बदला। द बीस्ट ने पिन किया और इसपर रोड्स ने किकआउट किया। लैसनर ने रोड्स पर किमुरा लॉक लगाया और रोड्स दर्द में नज़र आए। इसके बावजूद उन्होंने लैसनर के सबमिशन को पिन में बदला और जीत दर्ज की।नतीजा: कोडी रोड्स की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_BROCK IS BLEEDING! #WWEBacklash #WWE619BROCK IS BLEEDING! #WWEBacklash #WWE https://t.co/Oss0DZ02WoSportskeeda Wrestling@SKWrestling_WAR.#WWEBacklash #WWE144WAR.#WWEBacklash #WWE https://t.co/kFZFGXUQJD- द ब्लडलाइन vs सैमी ज़ेन, केविन ओवेंस और मैट रिडलजे उसो और सैमी ज़ेन ने अपनी-अपनी टीमों से मैच की शुरुआत की। बाद में जिमी उसो और केविन ओवेंस ने रिंग में आकर बवाल मचाया। ओवेंस का पलड़ा भारी रहा और फिर मैट रिडल ने टैग लेकर जिमी पर शानदर मूव्स लगाए। सैमी ज़ेन को टैग मिला और उन्होंने टॉप रोप से एल्बो द्वारा जिमी को धराशाई किया। जिमी अपने भाइयों के पास खड़े होकर सोच रहे थे। सोलो सिकोआ ने खुद टैग लिया और रिंग में आकर सैमी पर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। जे ने टैग लेकर सैमी के खिलाफ ब्लडलाइन का डॉमिनेशन जारी रखा। जिमी और सोलो ने भी एक-एक करके एंट्री की और ज़ेन की हालत खराब की। रेफरी का ध्यान सोलो पर था और इसी बीच जिमी ने सैमी पर हमला किया। जिमी ने टैग लेकर हेडलॉक में ज़ेन को फंसाया। सैमी टैग देने में असफल रहे और जिमी ने रिडल पर सुपरकिक लगा दी। जे उसो ने केविन ओवेंस को रिंगसाइड पर खींचा और टैग लेने से रोका। जे ने टैग लिया और सैमी की हालत खराब की। सैमी ने फाइट बैक करने की असफल कोशिश की। सोलो को डीडीटी देकर सैमी ने मैट रिडल को टैग दिया। सोलो ने भी जिमी को टैग दिया। रिडल ने उसोज़ को रिंग में धराशाई किया। साथ ही रिंगसाइड पर तीनों भाइयों पर डाइव लगाई। रिडल के मूव को जिमी ने काउंटर करके सुपरकिक दी और पिन किया। रिडल ने किकआउट किया और टॉप रोप से रिडल ने जिमी को बेली-टू-बेली मूव लगाया। केविन ने टैग लेकर स्वांटन बॉम्ब लगाया और पिन किया। जिमी ने किकआउट किया। जे ने इसी बीच टैग लिया। गलती से जिमी ने जे पर सुपरकिक लगा दी। साथ ही रिडल और सैमी ने सोलो को रिंगसाइड पर संभाला। केविन ने फायदा उठाकर जे को पॉपअप पावरबॉम्ब लगाकर पिन किया। ब्लडलाइन के सदस्य ने किकआउट किया। केविन ने जे को क्लोथ्सलाइन दी और सैमी को टैग मिला। जिमी ने जे से टैग लिया और ब्लू थंडरबॉम्ब लगाया। इसपर जिमी ने किकआउट किया। द उसोज़ ने मिलकर सैमी के टॉप रोप मूव को काउंटर किया और डबल सुपरकिक लगाई। जे अपना मूव लगाने वाले थे और इसी बीच सोलो ने आकर खुद टैग लिया। जे उसो ने फिर से टैग लिया। जे और सोलो के बीच अनबन देखने को मिली। सैमी ने सोलो पर हैलुवा किक लगाई और जे को भी इसी मूव द्वारा धराशाई किया। सैमी ने जे को पिन किया लेकिन सोलो ने आकर काउंट को रोका। रिडल ने सोलो पर हमला किया। जिमी ने उन्हें बाहर किया और फिर केविन ने जिमी पर किक लगाई। सोलो ने ओवेंस पर अटैक किया। सोलो गलती से अपने भाई जे पर समोअन स्पाइक लगाने वाले थे। जे ने उन्हें रोका और दोनों के बीच फिर बहस हुई। सैमी ने सोलो को रिंग के बाहर किया और रिडल ने टैग लिया। सोलो ने पहले ही जे से टैग ले लिया था। रिडल को यह चीज़ पता नहीं थी। उन्होंने जे पर ब्रोडेरेक मूव लगाया और पिन किया। सोलो ने आकर मैट पर समोअन स्पाइक लगाया और पिन करके जीत दर्ज की।नतीजा: द ब्लडलाइन की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_"It's your fault, Sami!" #WWEBacklash #WWE282"It's your fault, Sami!" #WWEBacklash #WWE https://t.co/hgAPqttlEsSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Is this the beginning of the end? #WWEBacklash #WWE #SoloSikoa51Is this the beginning of the end? #WWEBacklash #WWE #SoloSikoa https://t.co/32FMzLnEt3- डेमियन प्रीस्ट vs बैड बनी (सैन जुआन स्ट्रीट फाइट मैच)डेमियन प्रीस्ट ने मैच शुरू होते ही बैड बनी को धक्का दिया। प्रीस्ट ने रिंग कॉर्नर पर बैड बनी को धक्का दिया। बनी ने प्रीस्ट पर थप्पड़ जड़ा और मीचिनोकु ड्राइवर मूव दिया। प्रसिद्ध रैपर केंडो स्टिक लेकर रिंग में आए। प्रीस्ट ने उठाकर बनी को रिंग कॉर्नर पर पटका और फिर केंडो स्टिक को तोड़ दिया। उन्होंने सैन बेनिटो के नाम से प्रसिद्ध बैड बनी को बॉडी स्लैम दिया। प्रीस्ट ने रैपर के लेफ्ट आर्म को निशाना बनाया। बैड बनी ने वापसी की और रिंग कॉर्नर पर प्रीस्ट को कुछ पंच लगाकर धराशाई किया। प्रीस्ट ने फिर मोमेंटम हासिल किया और अपना फिनिशर साउथ ऑफ हैवन लगाया। प्रीस्ट ने पिन किया और खुद बनी को उठाकर पिनफॉल को रोका। प्रीस्ट रिंगसाइड पर मौजूद बनी पर मूव लगाने वाले थे। बैड बनी ने स्टील चेयर फेंकते हुए डेमियन को धराशाई किया और केंडो स्टिक से हमला किया। उन्होंने जजमेंट डे के सदस्य को टोर्नेडो डीडीटी दिया और फिर रिंग के बाहर किया। सैन बेनिटो ने टॉप रोप से रिंगसाइड पर डेमियन को स्प्लैश दिया। ट्रैश कैन के ढक्कन से बैड बनी ने प्रीस्ट पर हमला किया और रिंग में उनपर केंडो स्टिक से वार किया। प्रीस्ट ने उन्हें रोकने की कोशिश की। प्रसिद्ध रैप ने फैल्कन एरो मूव लगाया और इस बार पिन किया। हालांकि, पूर्व यूएस चैंपियन ने किकआउट किया। प्रीस्ट बैकस्टेज जाने लगे और बैड बनी ट्रैश कैन लेकर उनपर हमला करने गए। प्रीस्ट ने उनपर ही अटैक कर दिया और फिर ट्रैश कैन द्वारा रैपर की हालत खराब की। उन्होंने सैन बेनिटो पर केंडो स्टिक से वार किया। जजमेंट डे के सदस्य बैड बनी को टाइमकीपर्स एरिया से फैंस के बीच ले गए। प्रीस्ट ने इसी बीच बॉक्स पर चढ़कर टेबल पर बनी को पटक दिया। ऑफिशियल्स ने आकर सेलिब्रिटी स्टार को चेक किया। प्रीस्ट, बैड बनी को रिंगसाइड पर लेकर आए और उनपर किक्स लगाई। बनी ने वापसी की और केंडो स्टिक से रिंग में जजमेंट डे के सदस्य पर अटैक किया। डेमियन ने उन्हें रोका और बनी ने लेफ्ट लेग को चोटिल करने की कोशिश की। साथ ही रिंग पोस्ट में उनका पैर दे मारा। सैन बेनिटो ने स्टील चैन और चेयर दोनों से प्रीस्ट के लेग पर हमला किया। बैड बनी रिंग में स्टील चेयर लेकर आए और हमला करने गए। प्रीस्ट ने उन्हें रोका और माफी मांगने लगे। बैड बनी उनसे कुछ बोलने लगे और इसी बीच प्रीस्ट ने उनपर चेयर से हमला किया। आर्चर ऑफ इन्फेमी ने स्टील चेयर से अटैक करने का निर्णय लिया। बैड बनी ने उन्हें लो-ब्लो दिया। फिन बैलर और डॉमिनिक मिस्टीरियो ने आकर प्रसिद्ध रैपर पर हमला किया। रे मिस्टीरियो बचाने आए लेकिन हील स्टार्स ने उनकी भी हालत खराब की। WWE दिग्गज कार्लिटो ने चौंकाने वाली वापसी की और जजमेंट डे के सदस्यों पर अटैक किया। रे और कार्लिटो ने मिलकर बैलर और डॉमिनिक को एंट्रेंस रैम्प तक भेजा। रेसलिंग दिग्गज सावियो वेगा ने आकर उनका रास्ता रोका। LWO के सदस्यों ने भी एंट्री की और सभी ने मिलकर जजमेंट डे की हालत खराब की। फिन बैलर बचकर निकलने लगे लेकिन सावियो ने उनपर जबरदस्त तरीके से चोप्स लगाए और उन्हें धराशाई किया। उन्होंने डॉमिनिक की भी हालत खराब की। सभी लड़ते-लड़ते बैकस्टेज चले गए। रिंग में डेमियन प्रीस्ट अपना मूव लगाने वाले थे लेकिन पैर में चोट के कारण उनकी लैंडिंग सही तरह से नहीं हुई। बैड बनी ने फायदा उठाकर फिगर 4 लेग लॉक सबमिशन लगाया और पूर्व यूएस चैंपियन ने बहुत संघर्ष के बाद खुद को बचाया। प्रीस्ट अपना जबरदस्त मूव लगाने गए लेकिन टर्न बकल पर स्टील चेयर में टकरा गए। बैड बनी ने शानदार मूव देकर पिन किया और इसपर डेमियन ने किकआउट किया। प्रसिद्ध रैपर ने स्टील चेयर से प्रीस्ट पर जानलेवा हमला किया और बनी डिस्ट्रॉयर मूव लगाकर पिन किया। इसी के साथ उन्हें बड़ी जीत मिली। मैच के बाद LWO, रे मिस्टीरियो, कार्लिटो और सावियो वेगा के साथ बैड बनी ने अपनी जीत को सेलिब्रेट किया।नतीजा: बैड बनी की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_THIS DAMN MATCH. #WWEBacklash #WWE228THIS DAMN MATCH. #WWEBacklash #WWE https://t.co/6ruGNoq9juSportskeeda Wrestling@SKWrestling_FIGURE 4 BY BUNNY!! #WWEBacklash #WWE206FIGURE 4 BY BUNNY!! #WWEBacklash #WWE https://t.co/gGzd0Ylzk1- रिया रिप्ली vs ज़ेलिना वेगा (SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच)मैच शुरू होते ही रिया रिप्ली के मूव से ज़ेलिना वेगा ने खुद को बचाया। रिंगसाइड पर ज़ेलिना ने अपनी मां से चप्पल ली और इसे रिप्ली पर फेंक दिया। गुस्से में रिप्ली बाहर आईं और वेगा अंदर चली गईं। चैंपियन ने LWO की सदस्य पर पावरबॉम्ब लगाकर पिन किया। ज़ेलिना ने किकआउट किया और रिप्ली ने फैंस की लगातार बेइज्जती करने की कोशिश की। टर्नबकल पर रिया ने ज़ेलिना पर शोल्डर अटैक किया। जजमेंट डे की सदस्य ने वेगा पर बैक ब्रेकर लगाया और अनोखे सबमिशन में फंसाया। रिप्ली ने वेगा पर कंधे से हमला करने की कोशिश की। वेगा हट गईं और रिप्ली रिंग पोस्ट में टकरा गईं। वो दर्द में नज़र आईं। ज़ेलिना ने क्लोथ्सलाइन देकर रिया को धराशाई करने की कोशिश की। होमटाउन स्टार ने रिप्ली के रिपटाइड मूव को डीडीटी में बदला। साथ ही 619 मूव लगाया और टॉप रोप से मीटीओरा देकर पिन किया। चैंपियन ने किकआउट किया। रिया ने किक लगाकर वेगा पर फिर से दबदबा बनाया और रिपटाइड देकर पिन किया। उन्हें जीत मिली। मैच के बाद फैंस की ओर से ज़ेलिना को काफी अच्छा रिएक्शन मिला और वो भावुक भी हो गईं।नतीजा: रिया रिप्ली चैंपियनशिप रिटेन रखने में सफल रहींSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Michael Cole on commentary explaining what a Chancla is. #WWEBacklash #WWE267Michael Cole on commentary explaining what a Chancla is. 😭#WWEBacklash #WWE https://t.co/scRIfpjNcPSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Mami doesn't care about your dreams. #WWEBacklash #WWE279Mami doesn't care about your dreams. 😏#WWEBacklash #WWE https://t.co/AFXn0v4GQt- ऑस्टिन थ्योरी vs बॉबी लैश्ले vs ब्रॉन्सन रीड (यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच)मैच शुरू होते ही बॉबी लैश्ले ने ऑस्टिन थ्योरी पर अटैक किया और ब्रॉन्सन रीड को निशाना बनाया। थ्योरी ने बाद में ब्रॉन्सन को रिंग के बाहर किया और लैश्ले पर हमला किया। बॉबी ने चैंपियन को उठाकर सुपलेक्स दिया। थ्योरी ने बॉबी को गिराया और रीड ने आकर स्प्लैश दिया। रिंग कॉर्नर पर ऑस्टिन और ब्रॉन्सन ने मिलकर ऑल माइटी पर हमला किया। थ्योरी और ब्रॉन्सन ने साथ मिलकर थोड़े समय तक काम किया। बाद में थ्योरी को ही रीड ने धराशाई किया। बॉबी ने ब्रॉन्सन पर हमला किया और थ्योरी की हालत खराब कर दी। लैश्ले ने थ्योरी पर स्पीयर लगाकर पिन किया। ब्रॉन्सन ने लैश्ले को रिंग के बाहर खींचा। साथ ही सेकंड रोप से लैश्ले के कंधे पर डाइव लगा दी। थ्योरी ने रोप्स का उपयोग करके रीड को अपना फिनिशर नहीं लगाने दिया। थ्योरी, लैश्ले पर ATL देने गए और इसे बॉबी ने काउंटर करके हर्ट लॉक लगाया। ऑस्टिन ने सबमिशन को काउंटर करके पिन किया। बॉबी ने किकआउट किया और रीड ने टॉप रोप से अपना फिनिशर सुनामी लगाया। उन्होंने ऑल माइटी को पिन किया लेकिन थ्योरी के कारण वो जीत नहीं दर्ज कर पाए। थ्योरी ने ब्रॉन्सन को धराशाई किया और ATL देने के लिए उठाया। रीड ने खुद को बचाया और टॉप रोप से मूनसॉल्ट लगाने गए। बॉबी ने ब्रॉन्सन पर स्पीयर लगाया। थ्योरी ने ऑल माइटी को रिंग के बाहर किया और फायदा उठाकर खुद रीड को पिन करते हुए जीत हासिल की। मैच के बाद लैश्ले गुस्से में रिंग में आए लेकिन ऑस्टिन भाग गए।नतीजा: ऑस्टिन थ्योरी चैंपियनशिप रिटेन रखने में सफल हुएSportskeeda Wrestling@SKWrestling_The strength of The All Mighty. #WWEBacklash #WWE104The strength of The All Mighty. 💪#WWEBacklash #WWE https://t.co/3sS6zy0rqdSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Bronson Reed has been hella impressive in this match! #WWEBacklash #WWE52Bronson Reed has been hella impressive in this match! #WWEBacklash #WWE https://t.co/EPOIyzrZerSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@_Theory1 always finds a way.#WWEBacklash #WWE258.@_Theory1 always finds a way.#WWEBacklash #WWE https://t.co/4MOMIJwOlI- ओमोस vs सैथ रॉलिंसमैच शुरू होने से पहले सैथ रॉलिंस के थीम सॉन्ग को फैंस गाने लगे थे। ओमोस ने गुस्से में आकर सैथ पर हमला कर दिया। मैच शुरू हुआ और 7 फुट 3 इंच के जायंट ने शोल्डर टैकल देकर रॉलिंस पर दबदबा बनाया। सैथ ने रोप्स का उपयोग करके ओमोस को धराशाई करने की असफल कोशिश की। ओमोस ने सैथ को रिंग के बाहर किया और उन्हें जबरदस्त बू का सामना करना पड़ा। पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने ओमोस को टर्नबकल में धक्का दिया और फिर उनपर डाइव लगाई। ओमोस ने दूसरे मौके पर खुद को बचाया और रिंग एप्रोन पर चोकस्लैम दिया। नाइजीरियन सुपरस्टार ने सैथ को रिंग में फेंका और फिर उनकी हालत खराब की। सैथ ने ओमोस पर शानदार मूव लगाया और फिर पैरों पर हमला करने की कोशिश की। सैथ उन्हें घुटनों पर लेकर आ गए और किक लगाई। रॉलिंस पेडिग्री देने गए लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। ओमोस के रिंग कॉर्नर पर स्प्लैश से सैथ ने खुद को बचाया। रॉलिंस ने टोर्नेडो डीडीटी लगाया और फ्रॉग स्प्लैश देकर पिन किया। 1 काउंट पर ही जायंट ने किकआउट किया। सैथ ने पंच लगाए और टॉप रोप से उनकी बैक पर हमला किया। रॉलिंस स्टॉम्प देने गए लेकिन ओमोस ने खुद को बचाया और चोकस्लैम देकर पिन किया। पूर्व यूएस चैंपियन ने किकआउट किया। सैथ ने ओमोस को अपना मूव नहीं लगाने दिया और स्लीपर होल्ड में फंसाया। 7 फुट 3 इंच के जायंट फेडआउट होने लगे। हालांकि, उन्होंने हार नहीं मानी और सैथ को साइड स्लैम दिया। रॉलिंस ने ओमोस पर स्टॉम्प लगाया और रेफरी का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे MVP पर सुपरकिक लगाई। द विजनरी ने दूसरा स्टॉम्प ओमोस को दिया और पिन किया। इसपर ओमोस ने किकआउट किया। रॉलिंस ने टॉप रोप से ओमोस पर स्टॉम्प दिया और पिन करके जीत दर्ज की।नतीजा: सैथ रॉलिंस की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@TheGiantOmos had enough of the singing. #WWEBacklash #WWE93.@TheGiantOmos had enough of the singing. 😤#WWEBacklash #WWE https://t.co/qdyl3RFK88Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_OMOS KICKS OUT OF THE STOMP! #WWEBacklash #WWE112OMOS KICKS OUT OF THE STOMP! #WWEBacklash #WWE https://t.co/YX5QUcoLH0बैकस्टेज बैड बनी की मुलाकात Hall of Famer रे मिस्टीरियो से हुई। इसी बीच रेसलिंग दिग्गज सावियो वेगा ने आकर बनी को खास केंडो स्टिक दी। - बियांका ब्लेयर vs इयो स्काई (Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच)इयो स्काई को फैंस की ओर से तगड़ा रिएक्शन मिला। स्काई और ब्लेयर ने मैच शुरू होते ही कुछ पंच और किक्स का उपयोग किया। साथ ही सबमिशन होल्ड्स का भी इस्तेमाल किया। स्काई ने ब्लेयर के लेफ्ट आर्म को निशाना बनाकर उसे चोटिल किया। स्काई के मूव को टर्नबकल पर काउंटर करके ब्लेयर ने वापसी करने का प्रयास किया। हालांकि, इयो ने मूव को रिवर्स करके चैंपियन को ही धराशाई कर दिया। स्काई ने पिन किया लेकिन बियांका ने किकआउट किया। स्काई और ब्लेयर ने एक-दूसरे पर पंच लगाए। चैंपियन ने डैमेज कंट्रोल की सदस्य को बैकब्रेकर दे दिया। ब्लेयर ने इयो पर वर्टिकल सुपलेक्स दिया और रिंग कॉर्नर पर चढ़कर सिर पर पंच लगाए। बियांका ने टॉप रोप से स्काई को उठाया और पटक दिया। साथ ही मूनसॉल्ट देकर पिन किया। इसपर जीनियस ऑफ स्काई ने किकआउट किया। इयो ने वापसी की और मूव को काउंटर करके ब्लेयर के आर्म को फिर निशाना बनाया। साथ ही उनपर ड्रॉपकिक लगाई। स्काई ने ब्लेयर के टॉप रोप मूव को घुटनों की मदद से काउंटर किया और उनपर सबमिशन लगाया। ब्लेयर ने खुद को इससे बचाने की कोशिश की लेकिन स्काई ने उनपर ही फेसफर्स्ट मूव लगाया। इयो और ब्लेयर दोनों ने एक-दूसरे के मूव्स को रिवर्स किया। चैंपियन ने KOD लगाने के लिए स्काई को उठाया। हालांकि, पूर्व NXT विमेंस चैंपियन ने ब्लेयर को ही रिंग के बाहर किया। टॉप रोप से इयो ने बियांका को मूनसॉल्ट दिया। स्काई ने रिंग में लाकर उन्हें पिन किया। हालांकि, चैंपियन ने हार नहीं मानी। इयो ने टर्न बकल से ब्लेयर पर मूव लगाने की कोशिश की। बियांका ने खुद को बचाया और एक जबरदस्त पावरबॉम्ब दिया। स्काई ने इसपर किकआउट किया। बेली और डकोटा काई ने एंट्री की और ब्लेयर का ध्यान भटकाया। स्काई ने फायदा उठाने की कोशिश की। ब्लेयर ने उन्हें KOD देने के लिए उठाया और डकोटा काई ने फिर इंटरफेयर किया। स्काई ने मूव को काउंटर करके पिन किया। ब्लेयर ने किकआउट किया। ब्लेयर ने बेली पर हमला किया और इसी बीच रेफरी का ध्यान मैच पर नहीं था। डकोटा ने EST पर हमला किया और स्काई ने टॉप रोप से मूव लगाने का निर्णय लिया। ब्लेयर ने खुद को बचाया और KOD देते हुए पिन किया। बियांका की जीत हुई।नतीजा: बियांका ब्लेयर ने टाइटल रिटेन रखाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_The crowd is ELECTRIC. #WWE needs to do more shows in Puerto Rico. #WWEBacklash113The crowd is ELECTRIC. ⚡#WWE needs to do more shows in Puerto Rico. 🇵🇷#WWEBacklash https://t.co/embdACDcSnSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Still can't get over this crazy show of strength by The EST! #WWEBacklash #WWE235Still can't get over this crazy show of strength by The EST! 💪#WWEBacklash #WWE https://t.co/ZQE1GACmPrSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Longest reigning #WWERaw Women's Champion! #WWEBacklash #WWE2911Longest reigning #WWERaw Women's Champion! 🐐#WWEBacklash #WWE https://t.co/TPyVVEe1hOWWE Backlash 2023: नमस्कार, WWE बैकलैश (Backlash 2023) प्रीमियम लाइव इवेंट (PLE) की लाइव कमेंट्री में आपका हार्दिक स्वागत है। Backlash 2023 के लिए WWE ने जबरदस्त तरीके से हाइप बनाई है। आपको बता दें कि इस शो का आयोजन कई सालों से देखने को मिल रहा है। इस बार फैंस को उम्मीद होगी कि Backlash पिछले कुछ सालों के मुकाबले ज्यादा रोचक साबित हो।आपको बता दें कि इस प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन सैन, जुआन प्यूर्टो रीको में देखने को मिलने वाला है। WWE ने 7 मैचों का आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया है। इस शो में सैन जुआन स्ट्रीट फाइट मैच देखने को मिलेगा। इसके अलावा विमेंस चैंपियनशिप मैचों का आयोजन भी किया जाने वाला है। साथ ही यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल भी दांव पर होगा। टैग टीम और सिंगल्स मैचों का आयोजन भी होने वाला है। सालों बाद प्यूर्टो रीको में कोई प्रीमियम लाइव इवेंट होने वाला है। ऐसे में फैंस को उम्मीद होगी कि कुछ धमाकेदार चीज़ें बुक की जाएंगी।Wrestle Ops@WrestleOpsThe official final full #WWEBacklash card which goes down tonight.1086125The official final full #WWEBacklash card which goes down tonight. https://t.co/YqvL6tp7KvWWE Backlash 2023 में कई धमाकेदार मैच होने वाले हैंBacklash 2023 के लिए 7 मैच तय हुए हैं। सैथ रॉलिंस और ओमोस एक सिंगल्स मैच में आमने-सामने देखने को मिलेंगे। साथ ही द ब्लडलाइन के सोलो सिकोआ और द उसोज़ का सामना 6 मैन टैग टीम मैच में मैट रिडल, केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन से देखने को मिलेगा। बैड बनी और डेमियन प्रीस्ट स्ट्रीट फाइट मैच में भिड़ने वाले हैं।यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए ऑस्टिन थ्योरी, बॉबी लैश्ले और ब्रॉन्सन रीड के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच होगा। Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच का भी ऐलान हुआ है। दरअसल, बियांका ब्लेयर अपने टाइटल को डैमेज कंट्रोल की सदस्य इयो स्काई के खिलाफ डिफेंड करने वाली हैं। रिया रिप्ली की SmackDown विमेंस चैंपियनशिप होमटाउन सुपरस्टार ज़ेलिना वेगा के खिलाफ दांव पर लगने वाली है। दोनों ही टाइटल मुकाबले बेहतरीन रह सकते हैं।WWE@WWE#WWERaw Women's Champion @BiancaBelairWWE defends against @Iyo_SkyWWE TONIGHT at #WWEBacklash, live from Puerto Rico!8PM ET/5PM PTStreaming exclusively on @peacock in U.S. and @WWENetwork everywhere else.🦚: pck.tv/3D2WjTr : WWENetwork.com845117#WWERaw Women's Champion @BiancaBelairWWE defends against @Iyo_SkyWWE TONIGHT at #WWEBacklash, live from Puerto Rico!8PM ET/5PM PTStreaming exclusively on @peacock in U.S. and @WWENetwork everywhere else.🦚: pck.tv/3D2WjTr 🌎: WWENetwork.com https://t.co/5VsYIqEFIQBacklash 2023 का सबसे बड़ा मैच ब्रॉक लैसनर vs कोडी रोड्स रहेगा। मौजूदा समय में WWE के दो सबसे बड़े सुपरस्टार्स आमने-सामने आने वाले हैं। इस मैच में जबरदस्त तरीके से बवाल मच सकता है। लैसनर हमेशा की तरह अपने खतरनाक अंदाज से डॉमिनेशन दिखाने की कोशिश करेंगे। कोडी रोड्स भी यहां द बीस्ट को कड़ी टक्कर देते हुए जीत दर्ज करने का प्रयास कर सकते हैं। हालांकि, यह एक ऐसा मैच है, जिसके नतीजे का अनुमान लगाना बहुत मुश्किल है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।