WWE Backlash 2020 प्रीव्यू: 7 धमाकेदार मैचों के साथ फैंस को मिलेगा बड़ा सरप्राइज

ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले
ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले

WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए होगा ट्रिपल थ्रेट मैच

Ad
Ad

WWE ने बैकलैश में मौजूदा स्मैकडाउन (SmackDown) विमेंस चैंपियन और विमेंस टैग टीम चैंपियन बेली (Bayley), और उनकी टैग टीम पार्टनर साशा बैंक्स (Sasha Banks) को एक ट्रिपल थ्रेट मैच का हिस्सा बना दिया है। जिसमें उनके सामने होगी पूर्व विमेंस टैग टीम चैंपियंस एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) और निकी क्रॉस (Nikki Cross) तथा टीम आइकॉनिक्स से पेटन रॉयस (Peyton Royce) और बिली के (Billie Kay)। इस ट्रिपल थ्रेट मैच की सबसे अच्छी बात ये है कि तीनों टीम्स जीतने का माद्दा रखती हैं लेकिन अगर कंपनी को साशा बैंक्स और बेली के बीच लड़ाई की शुरुआत करनी है तो उन्हें इस मैच में हारना होगा। अब ये एक बड़ा सवाल है कि उनसे ये टाइटल कौन सी टीम जीतेगी?

WWE स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स जैफ हार्डी और शेमस होंगे आमने सामने

WWE सुपरस्टार्स जैफ हार्डी (Jeff Hardy) और शेमस (Sheamus) इस हफ्ते स्मैकडाउन में रिंग से लेकर बैकस्टेज तक एक दूसरे पर शब्दों के और कई अन्य प्रकार के वार कर कर रहे थे। बैकलैश में इन दोनों के पास ये मौका होगा कि ये अपनी लड़ाई को आगे ले जा सकें और उसमें इनके पास मौका होगा कि ये जो भी चाहें वो कर सकें। ऐसे में क्या हाई फ्लाइंग डेयरडेविल जैफ जीतेंगे या ब्रॉलर शेमस ये हमें शो में ही पता चलेगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications