#4 NFL राइवल को लगा दिया था लैसनर ने सुपलेक्स
2004 में WWE छोड़ने के बाद लैसनर ने नेशनल फुटबॉल लीग में काम किया था। भले ही लैसनर को इसमें एक टीम भी मिल गई थी, लेकिन वह अपने रेसलिंग व्यवहारों को नहीं छोड़ पाए थे। ट्रेनिंग के दौरान किसी ने लैसनर को छेड़ दिया था तो इसके जवाब में लैसनर ने उसे खोजकर उस पर सुपलेक्स का इस्तेमाल कर दिया था। इस बैकस्टेज स्टोरी से साफ पता चलता है कि लैसनर से कोई भी सुरक्षित नहीं है।
#3 लैसनर ने दी WWE हेड ऑफ सिक्योरिटी को मुक्का मारने की धमकी
WWE ऑफिशियल्स के साथ लैसनर की काफी सारी लड़ाईयां हो चुकी हैं। 2000 की शुरुआत में लैसनर अपने वर्क शेड्यूल से नाखुश थे। पूर्व WWE हेड ऑफ सिक्योरिटी जिम्मी नूनन के मुताबिक लैसनर ने एक बार उन्हें मुक्का मारने की धमकी दी थी। केवल इतनी ही नहीं बल्कि लैसनर ने खुद उड़ने के लिए प्राइवेट एयरप्लेन खरीद लिया था और इससे पता चलता है कि उन्हें अधिक लोगों के बीच रहना पसंद नहीं है।