#2 फैंस के लिए बार खुला रखवाने के लिए लैसनर ने खर्च किए थे काफी ज्यादा पैसे
भले ही लैसनर को अधिक लोगों के साथ रहना पसंद नहीं है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि उन्हें फैंस या अपने साथी पसंद नहीं हैं। 2015 में लैसनर ने फैंस और सुपरस्टार्स के लिए एक बार को खुले रखने के लिए बड़ी कीमत चुकाई थी। बर्फबारी के कारण RAW का एक एपिसोड रद्द हो गया था तो लैसनर ने तय किया कि इसमें शामिल लोगों को निराशा नहीं हो और उन्होंने अपने जेब से पैसे खर्च करते हुए बार को खुलवाए रखा था।
#1 पूर्व डीवाज चैंपियन पेज ने लैसनर को बताया है बेहतरीन इंसान
अपने करियर में लैसनर ने अधिक सुपरस्टार्स के साथ टीम नहीं बनाई है। केवल पॉल हेमन ऐसे व्यक्ति हैं जो लैसनर के करीब हैं। हालांकि, बैकस्टेज में लैसनर काफी अलग हैं और अपने साथियों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। पूर्व डीवाज चैंपियन पेज ने खुलाया किया है कि लैसनर युवा लोगों को सलाह देने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। अधिकतर फैंस को लैसनर के इस रवैये पर भरोसा नहीं होगा।