WWE Bad Blood 2024: शो में होने वाले सभी मैचों और उनके संभावित नतीजों की भविष्यवाणी

Ujjaval
WWE Bad Blood में बवाल मच सकता है (Photo: WWE.com)
WWE Bad Blood में बवाल मच सकता है (Photo: WWE.com)

WWE Bad Blood 2024 Result Predictions: WWE बैड ब्लड (Bad Blood 2024) के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं। इस शो के लिए 5 मैचों का ऐलान देखने को मिल गया है, जिसमें से दो टाइटल के लिए हैं। WWE ने यहां एक हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) और एक टैग टीम मैच बुक किया है। कई फैंस के मन में सवाल होगा कि आखिर इन मैचों का अंत किस तरह से हो सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम Bad Blood 2024 प्रीमियम लाइव इवेंट में होने वाले सभी मैचों के संभावित नतीजों पर नज़र डालेंगे।

- WWE Bad Blood 2024 में डेमियन प्रीस्ट vs फिन बैलर

डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर काफी अच्छे दोस्त रहे हैं। उन्होंने साथ मिलकर लंबे समय तक काम किया लेकिन अब वो एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन हैं। डेमियन खुद को मिले धोखा का बदला लेना चाहते हैं, वहीं फिन बैलर जीत दर्ज करके अपनी नई दिशा में जाना चाहेंगे। उनके इस मैच में बवाल मचना तय है। इस मैच में बैलर को जजमेंट डे का साथ मिल सकता है और वो डेमियन प्रीस्ट पर जीत दर्ज कर सकते हैं। इस एंगल से उनकी स्टोरीलाइन जारी रह पाएगी।

संभावित नतीजा: फिन बैलर की जीत हो सकती है

- Bad Blood 2024 में नाया जैक्स vs बेली (WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच)

WWE Bad Blood 2024 में नाया जैक्स का एक बड़ा मैच होने वाला है। वो बेली के खिलाफ अपने टाइटल को दांव पर लगाएंगी। उनके बीच आखिरी मैच बेहतरीन रहा था और अब सभी चाहेंगे कि दोनों रिंग में उसी तरह से अपना जादू दोहराएं। नाया जैक्स काफी डॉमिनेंट स्टार हैं और उनका टाइटल रन अभी शुरू ही हुआ है। दूसरी ओर उनका टिफनी के साथ स्टोरीलाइन एंगल ज्यादा रोचक लग रहा है। ऐसे में जैक्स को इस मैच में जीत मिल सकती है।

संभावित नतीजा: नाया जैक्स चैंपियनशिप रिटेन रख सकती हैं

- WWE Bad Blood में लिव मॉर्गन vs रिया रिप्ली (विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच)

लिव मॉर्गन अपने विमेंस वर्ल्ड टाइटल को रिया रिप्ली के खिलाफ दांव पर लगाने वाली हैं। इस मैच के दौरान डॉमिनिक मिस्टीरियो शार्क केज में बंद होंगे। ऐसे में मॉर्गन के पास रिया से बचने का कोई रास्ता नहीं होगा। हालांकि, रिया को अगर अभी जीत मिल गई, तो फिर उनकी स्टोरी का अंत करीब आ जाएगा। WWE को इसकी लोकप्रियता को देखते हुए इसे जारी रखना चाहिए। इसके लिए लिव को किसी दखल या चीटिंग से जीत मिल सकती है। ऐसे में रिया की आगे भी मॉर्गन के साथ दुश्मनी जारी रह पाएगी।

संभावित नतीजा: लिव मॉर्गन चैंपियनशिप रिटेन रख सकती हैं

- WWE Bad Blood में सीएम पंक vs ड्रू मैकइंटायर (Hell in a Cell मैच)

सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर की दुश्मनी काफी ब्रूटल रही है। महीनों से चल रही इस स्टोरीलाइन के दौरान दोनों एक-एक मैच जीते हैं। अब Hell in a Cell जैसी खतरनाक शर्त वाले मैच के साथ उनके बीच दुश्मनी का विजेता सामने आएगा। इस मैच में काफी बवाल मच सकता है और हथियारों का उपयोग हो सकता है। मैच में बेबीफेस स्टार सीएम पंक जीत दर्ज करके फैंस को खुश कर सकते हैं और स्टोरीलाइन को खत्म कर सकते हैं।

संभावित नतीजा: सीएम पंक की जीत हो

- WWE Bad Blood 2024 में रोमन रेंस और कोडी रोड्स vs सोलो सिकोआ और जेकब फाटू

रोमन रेंस और कोडी रोड्स का सामना एक टैग टीम मैच में सोलो सिकोआ और जेकब फाटू से होने वाला है। फैंस इस मैच के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं। रोमन और कोडी जैसे कट्टर दुश्मन को साथ देखना रोचक रहेगा और उनके बीच तालमेल की कमी जरूर हो सकती है। रोमन का यह वापसी के बाद पहला मैच है और ऐसे में उन्हें शायद ही कमजोर दिखाया जाएगा। वो Bad Blood में रोड्स के साथ मिलकर ब्लडलाइन को धूल चटा सकते हैं और मैच जीत सकते हैं।

संभावित नतीजा: रोमन रेंस और कोडी रोड्स की जीत हो

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now