Bad Blood 2024 Match Card: WWE इस समय अपने अगले प्रीमियम लाइव इवेंट बैड ब्लड (Bad Blood 2024) की तैयारी कर रही है, जिसका आयोजन अगले महीने 5 अक्टूबर को होने वाला है। 20 सालों बाद इस इवेंट की कंपनी में वापसी हो रही है और इस शो के नाम को ध्यान रखते हुए ही WWE ने कई धमाकेदार मैचों का ऐलान पहले ही कर दिया है और रोमन रेंस (Roman Reigns) भी इसमें एक्शन में दिखाई देंगे।रोमन रेंस ने SmackDown के हालिया एपिसोड में वापसी की थी और इस दौरान ब्लडलाइन के साथ हुए बवाल के बाद इस बात का ऐलान हुआ कि वो मौजूदा अनडिस्प्यूटेड चैंपियन कोडी रोड्स के साथ टीम बनाकर नए ट्राइबल चीफ और उनके इनफोर्सर का सामना करने वाले हैं। यह WrestleMania XL के बाद रेंस का पहला मुकाबला होने वाला है और इसके ऊपर सभी की नज़र रहने वाली है। View this post on Instagram Instagram Postसीएम पंंक और ड्रू मैकइंटायर के बीच स्टोरीलाइन का तीसरा मुकाबला भी इसी प्रीमियम लाइव इवेंट में होने वाला है। हालांकि, यह एक आम मुकाबला नहीं होने वाला है, बल्कि दोनों सुपरस्टार्स Hell in a Cell मैच में एक दूसरे का सामना करने वाले हैं। अभी तक मैकइंटायर ने पंक को SummerSlam 2024 और बेस्ट इन द वर्ल्ड ने स्कॉटिश वॉरियर को Bash in Berlin में शिकस्त दी हुई है। तीसरे मैच का नतीजा तय करेगा कि आखिर यह फिउड किसने जीती। इसके अलावा रिया रिप्ली को लिव मॉर्गन और डेमियन प्रीस्ट को फिन बैलर के खिलाफ मुकाबला मिल गया है। रिप्ली की कोशिश एक बार फिर विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को हासिल करने की होगी, जिसे वो डॉमिनिक मिस्टीरियो द्वारा मिले धोखे की वजह से जीतने में नाकाम हो चुकी है। दूसरी तरफ प्रीस्ट को भी बैलर द्वारा मिले धोखे की वजह से वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप गंवानी पड़ी थी और अब वो बैलर को सबक सिखाना चाहेंगे। WWE Bad Blood 2024 में होने वाले सभी मैचों की लिस्ट इस प्रकार है:-) रोमन रेंस और अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स vs द ब्लडलाइन (सोलो सिकोआ और जेकब फाटू) - टैग टीम मैच-) लिव मॉर्गन (चैंपियन) vs रिया रिप्ली - विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच-) डेमियन प्रीस्ट vs द जजमेंट डे के फिन बैलर - नॉन टाइटल सिंगल्स मैच -) सीएम पंक vs ड्रू मैकइंटायर - Hell in a Cell मैच(नोट: इसमें 13 सितंबर 2024 तक ऐलान हुए मैचों को ही शामिल किया गया है।)