Bad Blood को लेकर WWE की बढ़ी मुश्किलें, कंपनी कठिन फैसला लेकर Roman Reigns को देगी झटका?

WWE Bad Blood, Roman Reigns, Cody Rhodes, CM Punk,
क्या रोमन रेंस का मैच WWE Bad Blood के मेन इवेंट में नहीं होगा? (Photo: WWE.com)

Bad Blood Main Event Decision: WWE Bad Blood का मैच कार्ड काफी शानदार लग रहा है। कंपनी ने इस प्रीमियम लाइव इवेंट में होने वाले मैचों को अभी तक काफी शानदार तरीके से बिल्ड किया है। यही कारण है कि इन मुकाबलों को लेकर काफी हाइप क्रिएट हो चुका है। हालांकि, Bad Blood को लेकर WWE की मुश्किलें बढ़ चुकी हैं। बता दें, ट्रिपल एच (Triple H) और कंपनी को अभी इस इवेंट को लेकर कठिन फैसला अभी बाकी है। संभव है कि कंपनी के फैसले से रोमन रेंस (Roman Reigns) को झटका लग सकता है।

देेखा जाए तो WWE के किसी प्रीमियम लाइव इवेंट की सफलता इस चीज़ पर निर्भर करती है कि मेन इवेंट में हुए मैच ने कितना प्रभाव डाला है। PWInsider की रिपोर्ट की माने तो कंपनी अभी तक Bad Blood के मेन इवेंट में होने वाले मैच को लेकर किसी नतीजे तक पहुंच नहीं पाई है। अतीत में Bad Blood को हैल इन ए सैल मैच ने मेन इवेंट किया था। साल 1997, 2003 और 2004 में क्रमश: शॉन माइकल्स vs द अंडरटेकर, ट्रिपल एच vs केविन नैश और ट्रिपल एच vs शॉन माइकल्स मैच मेन इवेंट में देखने को मिले थे। ये सभी हैल इन ए सैल मैच थे। इस साल भी Bad Blood में सीएम पंक vs ड्रू मैकइंटायर हैल इन ए सैल मैच देखने को मिलने वाला है।

5 अक्टूबर को होने वाले Bad Blood का आयोजन अटलांटा, जॉर्जिया में होना है। रोमन रेंस और कोडी रोड्स के जॉर्जिया के साथ पुराना इतिहास होने की वजह से कई लोग मेन इवेंट में इन दोनों सुपरस्टार्स का टैग टीम मैच कराना चाहते हैं। खासकर कोडी का होमटाउन जॉर्जिया है और वो पहली बार रोमन के साथ टीम बनाने वाले हैं। अगर कंपनी पुराने ट्रेंड को फॉलो करते हुए एक बार फिर हैल इन ए सैल मैच मेन इवेंट में कराती है तो यह रोमन के लिए बड़ा झटका होगा।

WWE Bad Blood में जिमी उसो और पॉल हेमन की वापसी कराएंगे रोमन रेंस?

रोमन रेंस ने हाल ही में जॉर्जिया टेक फील्ड में कोडी रोड्स के साथ कंफ्रंटेशन के दौरान जिमी उसो और पॉल हेमन का जिक्र किया था। रोमन ने कहा था कि उनसे जिमी और हेमन को छीन लिया गया। ऐसा लग रहा है कि रेंस अपने साथियों के बिना WWE में अकेला महसूस कर रहे हैं। इस वजह से संभव है कि वो Bad Blood में इन दोनों की वापसी कराते हुए दिखाई दे सकते हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications