WWE Bash in Berlin में फीमेल स्टार ने प्यार में मिले धोखे का लिया बदला, एक्स-बॉयफ्रेंड को सिखाया कड़ा सबक, देखें वीडियो

WWE
WWE Bash in Berlin 2024 में दिखा हैरान कर देने वाला पल (Photo: WWE.com)

Rhea Ripley Revenge Dominik Mysterio: WWE Bash in Berlin 2024 में रिया रिप्ली (Rhea Ripley) और डेमियन प्रीस्ट का मिक्स्ड टैग टीम मैच लिव मॉर्गन और डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ हुआ। कहा जाए तो ये मुकाबला बहुत ही धमाकेदार रहा। मुकाबले में कुछ ऐसी चीज देखने को मिली जिसमें बहुत गुस्सा था। रिप्ली ने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड डॉमिनिक को खूब सबक सिखाया और प्यार में मिले धोखे का बदला लिया। मैच का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें रिया उन्हें बुरी तरह से पटक रही हैं।

Bash in Berlin में हुए इस मिक्स्ड टैग टीम मैच का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे थे। SummerSlam 2024 में रिया को डॉमिनिक ने धोखा दिया था। वहीं डेमियन प्रीस्ट को फिन बैलर द्वारा धोखा मिला था। इस मुकाबले में वर्चस्व की जंग के साथ-साथ प्यार में मिले धोखे से भी निपटना था। कुछ ऐसा ही फैंस को देखने को भी मिला।

मुकाबले में बदले की भावना साफ झलक रही थी। रिया ने डॉमिनिक के ऊपर अपना पूरा गुस्सा निकाला। उन्होंने मिस्टीरियो को 2 क्लोथ्सलाइन लगाए और फिर उठाकर जोरदार अंदाज में पटक दिया। इसके बाद रिया ने डॉम को कॉर्नर में सबमिशन होल्ड में फंसाकर उनकी हालत खराब की। रिप्ली ने सारी हदें पार कर डॉमिनिक को बड़ी सजा दी। फैंस का उत्साह इस दौरान देखते ही बनता था।

WWE Bash in Berlin में रिया रिप्ली और डेमियन प्रीस्ट का दिखा जलवा

खैर मिक्स्ड टैग टीम मैच में उम्मीद के मुताबिक दखलअंदाजी भी देखने को मिली। नई जजमेंट डे के फिन बैलर, कार्लिटो और जेडी मैकडॉना ने मुकाबले में दखल दिया। उस समय लगा था कि प्रीस्ट और रिप्ली की हार हो जाएगी लेकिन प्लान कुछ अलग था। डेमियन का खतरनाक रूप देखने को मिला। उन्होंने बैलर और उनके साथियों की रिंग के बाहर अकेले हालत खराब की। इतना ही नहीं उन्होंने डॉमिनिक को भी अनाउंसर्स टेबल पर बुरी तरह पटक दिया था।

रिंंग के अंदर प्रीस्ट की पूरी ताकत का फायदा उनकी पार्टनर रिप्ली ने उठाया। उन्होंने लिव मॉर्गन को पिन करते हुए शानदार जीत हासिल की। नंबर्स गेम में आगे रहने के बावजूद मिस्टीरियो और लिव को हार का सामना करना पड़ा। ऐसा लग रहा है कि इनकी राइवलरी आगे भी जारी रहेगी। फैंस डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर के बीच भी सिंगल्स मैच देखना चाहते हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now