WWE में मौजूद सभी चैंपियनशिप (WWE all Current Championships)

Last Modified Jan 2, 2023 17:14 IST

WWE में चैंपियनशिप बेल्ट्स का काफी महत्व होता है। इस रेसलिंग कंपनी में डेब्यू करने वाले हर एक सुपरस्टार का सपना चैंपियन बनने का होता है। WWE के अस्तित्व में आने के बाद से ही अलग-अलग तरह के टाइटल बेल्ट्स को इंट्रोड्यूस कराया जा चुका है। इनमें से कई बेल्ट्स रिटायर हो चुके हैं और उनकी जगह नए टाइटल बेल्ट्स ने ली। इसके अलावा कुछ ऐसे भी टाइटल बेल्ट्स हैं जो कि काफी लंबे समय से WWE प्रोग्रामिंग का हिस्सा बने हुए हैं।


बता दें, WWE चैंपियनशिप बेल्ट्स का इस्तेमाल अपने सुपरस्टार्स को पुश देने के लिए करती है। कई बार ऐसा भी देखने को मिल चुका है, जब किसी टाइटल की वैल्यू बढ़ाने के लिए वो टाइटल किसी बड़े स्टार को सौंप दी जाती है। मौजूदा समय में WWE के तीनों ब्रांड्स Raw, SmackDown और NXT में कुल 14 चैंपियनशिप बेल्ट्स एक्टिव हैं।


यूनिवर्सल चैंपियनशिप

यूनिवर्सल चैंपियनशिप कंपनी के टॉप टाइटल्स में से एक है और यह इस वक्त SmackDown ब्रांड से जुड़ी हुई है। यह अगस्त 2016 में अस्तित्व में आई थी और पहले यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर थे। वहीं, मौजूदा समय में रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप को होल्ड कर रहे हैं।


WWE चैंपियनशिप

WWE चैंपियनशिप कंपनी के सबसे पुराने और महत्वपूर्ण टाइटल बेल्ट्स में से एक है। इस टाइटल बेल्ट को सालों के दौरान अलग-अलग ब्रांड्स, देशों और यहां तक अलग-अलग महाद्वीपों में भी डिफेंड किया जा चुका है। रोमन रेंस मौजूदा समय में WWE चैंपियनशिप को भी होल्ड कर रहे हैं।


Raw विमेंस चैंपियनशिप

रेड ब्रांड में विमेंस डिवीजन के लिए Raw विमेंस चैंपियनशिप टॉप टाइटल बेल्ट है। इसे पहले विमेंस चैंपियनशिप के नाम से जाना जाता था और 2016 WWE ड्राफ्ट के बाद इसका नाम बदलकर Raw विमेंस चैंपियनशिप कर दिया गया था। बियांका ब्लेयर मौजूदा Raw विमेंस चैंपियन हैं।


SmackDown विमेंस टाइटल

2016 WWE ब्रांड स्पिल्ट के दौरान SmackDown विमेंस चैंपियनशिप अस्तित्व में आई थी और यह ब्लू ब्रांड के विमेंस सुपरस्टार्स के लिए टॉप टाइटल है। बैकी लिंच पहली SmackDown विमेंस चैंपियन थीं जबकि शार्लेट फ्लेयर मौजूदा समय में इस टाइटल को होल्ड कर रही हैं।


WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप

इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप SmackDown में दूसरा सबसे महत्वपूर्ण WWE टाइटल बेल्ट है। यह बेल्ट साल 1979 में अस्तित्व में आया था और कई बड़े सुपरस्टार्स अब तक इस टाइटल को होल्ड कर चुके हैं। मौजूदा समय में गुंथर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने हुए हैं।

यूएस चैंपियनशिप

WWE द्वारा WCW खरीदे जाने के बाद यूएस टाइटल कंपनी का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया। ऑस्टिन थ्योरी मौजूदा समय में इस टाइटल रन को होल्ड कर रहे हैं और यूएस चैंपियन के रूप में WWE में उनका यह दूसरा रन है।


Raw टैग टीम चैंपियनशिप

Raw टैग टीम चैंपियनशिप को पहले WWE टैग टीम चैंपियनशिप नाम से जाना जाता था लेकिन साल 2016 में ब्रांड स्पिल्ट के बाद इस टाइटल का नाम बदल दिया गया था। द उसोज मौजूदा समय में Raw टैग टीम चैंपियनशिप को होल्ड कर रहे हैं।


SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप

SmackDown विमेंस चैंपियनशिप की तरह SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप भी साल 2016 में हुए ब्रांड स्पिल्ट के बाद अस्तित्व में आया था। वर्तमान समय में द उसोज इस टैग टीम टाइटल बेल्ट को होल्ड कर रहे हैं और यह उनका 5वां टाइटल रन है।


WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप

साल 2019 में WWE ने विमेंस डिवीजन के लिए टैग टीम टाइटल्स को इंट्रोड्यूस कराया था। यह किसी एक ब्रांड से जुड़ा हुआ नहीं है और इसे Raw & SmackDown दोनों ब्रांड्स में डिफेंड किया जा सकता है। डैमेज कंट्रोल (इयो स्काई & डकोटा काई) मौजूदा विमेंस टैग टीम चैंपियंस हैं।


NXT चैंपियनशिप

NXT को WWE का तीसरा ब्रांड माना जाता है और NXT चैंपियनशिप इस ब्रांड का टॉप टाइटल बेल्ट है। साल 2012 में अस्तित्व में आने के बाद से ही कई सुपरस्टार्स इस टाइटल को जीत चुके हैं और ब्रॉन ब्रेकर मौजूदा NXT चैंपियन हैं। सुपरस्टार्स के लिए NXT चैंपियनशिप जीतना काफी सफल रहा है और बता दें, यह टाइटल जीतने वाले अधिकतर सुपरस्टार्स को अपने टाइटल रन के बाद मेन रोस्टर में डेब्यू करने का मौका मिल ही जाता है।


NXT विमेंस चैंपियनशिप

NXT में मौजूद विमेंस सुपरस्टार्स के लिए NXT विमेंस टाइटल टॉप चैंपियनशिप है। रॉक्सेन पेरेज़ वर्तमान समय में इस विमेंस टाइटल बेल्ट को होल्ड कर रही हैं और NXT विमेंस चैंपियन के रूप में यह उनका पहला रन है।


NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप

NXT चैंपियनशिप के बाद नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप को ब्रांड का दूसरा बड़ा टाइटल बेल्ट माना जाता है। वेस ली इस वक्त नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन बने हुए हैं और यह उनका पहला टाइटल रन है।


NXT टैग टीम चैंपियनशिप

NXT में कई टैग टीम्स मौजूद हैं और उनका मुख्य फोकस इस ब्रांड में NXT टैग टीम चैंपियंस बनने पर होता है। द न्यू डे वर्तमान NXT टैग टीम चैंपियंस हैं।


NXT विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप

WWE NXT में मेंस सुपरस्टार्स के साथ-साथ विमेंस सुपरस्टार्स के लिए भी टैग टीम चैंपियनशिप मौजूद है। अभी तक कई विमेंस टैग टीम्स NXT में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा कर चुकी हैं। वहीं, मौजूदा समय में कटाना चांस & केडन कार्टर NXT विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनी हुई हैं।


WWE बेल्ट्स को किस तरह बनाया जाता है?

WWE बेल्ट्स टिन और लेदर से मिलकर बनी होती है। WWE बेल्ट्स को आवश्यकता के अनुसार कोई भी कलर दिया जा सकता है। WWE में हर एक टाइटल बेल्ट का डिजाइन अलग-अलग होता है और समय-समय पर किसी खास टाइटल बेल्ट के डिजाइन में भी बदलाव किया जाता रहता है। बता दें, जब भी WWE में टाइटल चेंज होता है तो टाइटल में न्यू नेम प्लेट लगाया जाता है जिसमें चैंपियनशिप जीतने वाले सुपरस्टार का नाम होता है। कई बार चैंपियन की जरूरत को ध्यान में रखते हुए भी टाइटल बेल्ट के डिजाइन में बदलाव किए जाते हैं।


उदाहारण के लिए स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के पास स्मोकिंग स्कल बेल्ट था। वहीं, जॉन सीना के टाइटल बेल्ट में स्पिनिंग WWE लोगो था। बता दें, WWE टाइटल बेल्ट्स के के रेप्लिका की बिक्री भी करती है जिनका मूल्य 1000 डॉलर से 10000 डॉलर के बीच हो सकता है। किसी शख्स की जरूरत के हिसाब से WWE टाइटल बेल्ट्स प्लास्टिक में भी मौजूद होते हैं।



App download animated image Get the free App now