WWE ने भारतीय फैंस को जबरदस्त तोहफा देने का बनाया प्लान! दिग्गज का बड़ा बयान आया सामने; जल्द मिलेगी खुशखबरी? 

WWE
भारत में कब होगा WWE का अगला शो? (Photo: WWE.com)

Nick Khan on WWE Event in India: 1 अप्रैल से भारत में WWE के नए युग की शुरुआत हो रही है और भारतीय फैंस अब ताबड़तोड़ एक्शन को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क की जगह नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे। इस नई शुरुआत से पहले WWE प्रेसिडेंट निक खान ने अहम बयान देते हुए भारतीय फैंस को बड़ी खुशखबरी देने का प्लान बनाया है।

Ad
Ad

दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी की सत्ता में परिवर्तन आने के बाद ऐसा देखा गया है कि लगातार इंटरनेशनल मार्केट को टारगेट किया जा रहा और एक के बाद कई वीकली शो एवं प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन यूएसए के बाहर किया गया है। अब निक खान ऐसा ही कुछ भारत में करने का प्लान बना रहे हैं। Hindustan Times को दिए इंटरव्यू में दिग्गज ने साफ किया कि 2026-2027 में भारत में एक बड़ा शो हो सकता है।

उन्होंने कहा,

"हमारा लक्ष्य है और 2026-2027 में हम ऐसा करने का प्लान बना रहे हैं। नेटफ्लिक्स के साथ डील साइन करने के बाद उन्होंने हमें कुछ देशों की लिस्ट दी थी और उसमें भारत भी टॉप पर शामिल था। 1 अप्रैल से भारत में WWE का घर नेटफ्लिक्स ही बनने वाला है। अगर यह उनके लिए जरूरी है, तो निश्चित तौर पर हमारे लिए भी महत्वपूर्ण है। हम देख रहे हैं और देखते हैं यह कैसे होता है।"

Ad

WWE का पूरा ध्यान इस समय WrestleMania 41 की बुकिंग पर है

WrestleMania साल का सबसे बड़ा प्रीमियम लाइव इवेंट है और WWE इसे सफल बनाने की तैयारी में लगी हुई है। कंपनी ने शो ऑफ द शोज़ के लिए के लिए 6 जबरदस्त मैचों का ऐलान किया है। इसमें 4 मुकाबले टाइटल के लिए ऑफिशियल हुए हैं और दो नॉन टाइटल मैच कंफर्म हो चुके हैं। इसके साथ ही रोमन रेंस एक बार फिर मेनिया को मेन इवेंट करने वाले हैं, SmackDown में इसका ऐलान देखने को मिला।

गुंथर vs जे उसो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच, कोडी रोड्स vs जॉन सीना अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप मैच, इयो स्काई vs बियांका ब्लेयर विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच, टिफनी स्ट्रैटन vs शार्लेट फ्लेयर विमेंस चैंपियनशिप मैच, केविन ओवेंस vs रैंडी ऑर्टन और रोमन रेंस vs सीएम पंक vs सैथ रॉलिंस मैचों का ऐलान हो गया है।

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications