WWE के सबसे बड़े हील ने कंपनी के साथ किया नया कॉन्ट्रैक्ट साइन, रिपोर्ट में पूर्व चैंपियन को लेकर हुआ बड़ा खुलासा 

डॉमिनिक मिस्टीरियो  इस समय WWE के सबसे बड़े हील हैं
डॉमिनिक मिस्टीरियो इस समय WWE के सबसे बड़े हील हैं

Dominik Mysterio: अपने छोटे से करियर में डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) ने WWE में काफी ज्यादा सफलता हासिल की है। वो इस समय कंपनी के सबसे बड़े हील माने जा रहे हैं। इसके अलावा एरीना में उन्हें नेगेटिव रेस्पॉन्स ही मिल रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो WWE ने डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ एक नया कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है, जिसके बाद वो कई सालों तक कंपनी के साथ रहेंगे।

Ad

डॉमिनिक ने 2018 में अपने पिता, रे मिस्टीरियो और जे लेथल के साथ ट्रेनिंग शुरू कर दी थी, लेकिन उनका पहला मैच SummerSlam 2020 में हुआ था। इस मैच में उनका सामना सैथ रॉलिंस से हुआ था, हालांकि उन्हें इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इस हार का असर उनके करियर पर बिल्कुल नहीं पड़ा और उन्होंने दो बार NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप और एक बार SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की है।

इसी कड़ी में PWInsider ने अपनी रिपोर्ट में बतया है कि जजमेंट डे ग्रुप मेंबर ने WWE के साथ एक मल्टी ईयर कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। सूत्रों के अनुसार, ये कॉन्ट्रैक्ट 5 साल का है, जिससे यह साफ है कि डॉमिनिक मिस्टीरियो 2028 तक WWE का हिस्सा रहेंगे। इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि डॉमिनिक ने इस कॉन्ट्रैक्ट को एक महीने पहले ही साइन कर लिया था।

youtube-cover
Ad

WWE Live Event में CM Punk का सामना करेंगे Dominik Mysterio

डॉमिनिक मिस्टीरियो ने अपने छोटे से करियर में रेसलिंग दुनिया के कई बड़े स्टार्स का सामना किया है। वो सैथ रॉलिंस, कोडी रोड्स, रैंडी ऑर्टन, एजे स्टाइल्स, ऐज और रे मिस्टीरियो जैसे दिग्गजों का सामना कर चुके हैं। वहीं, उनके लिए WWE ने एक और बड़े मैच का ऐलान कर दिया है।

youtube-cover

WWE ने सीएम पंक ने वापस आने के बाद उनके पहले सिंगल्स मैच का ऐलान कर दिया है। वो WWE के Live Holiday Tour का हिस्सा होंगे। इस दौरान 26 दिसंबर 2023 को न्यूयॉर्क के प्रसिद्ध MSG एरीना में उनका सामना डॉमिनिक मिस्टीरियो से होगा। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि दोनों स्टार्स किस तरह से परफॉर्म करते हैं। पंक के ऊपर सभी की नज़र रहेगी और डॉमिनिक के लिए यह बहुत बड़ा मौका होने वाला है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications