WWE: WWE Crown Jewel 2023 खासतौर पर द ब्लडलाइन (The Bloodline) के लिए काफी अच्छा साबित हुआ था। टीम के 2 मेंबर्स ने इवेंट में अपने-अपने मैच में बड़ी जीत दर्ज की थी। अब द ब्लडलाइन के मेंबर ने इंस्टाग्राम पर सऊदी अरब में हुए इवेंट के एक खास मोमेंट की तस्वीर शेयर की है।आपको याद दिला दें कि Crown Jewel 2023 के मेन इवेंट में एलए नाइट ने रोमन रेंस को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था। उस मुकाबले में जिमी उसो का इंटरफेरेंस हुआ, जिन्हें नाइट ने अनाउंस टेबल पर जोरदार स्लैम लगाया था। वहीं अगले ही पल Roman Reigns ने नाइट को ऐसा स्पीयर लगाया, जिससे बैरिकेड ही टूट गया था। View this post on Instagram Instagram Postपॉल हेमन ने जिमी उसो को लगाए गए स्लैम और मेगास्टार को लगे स्पीयर की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। क्या पॉल हेमन के इस पोस्ट को उस संबंध में देखा जाना सही होगा कि उन्होंने नाइट vs द ब्लडलाइन स्टोरीलाइन के जारी रहने के संकेत दिए हैं। खैर रोमन उस मुकाबले में विजयी रहे थे, वहीं सोलो सिकोआ ने जॉन सीना पर एकतरफा जीत दर्ज कर Crown Jewel को द ब्लडलाइन के लिए यादगार बनाया था।पॉल हेमन ने सोशल मीडिया पर खास तस्वीरें शेयर कीपूर्व WWE सुपरस्टार EC3 के अनुसार The Bloodline स्टोरीलाइन का अब भी जारी रहना चौंकाने वाला विषयNWA वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन EC3 ने हाल ही में चर्चा करते हुए बताया कि उनके लिए द ब्लडलाइन स्टोरीलाइन का अब भी जारी रहना चौंकाने वाला विषय है। उन्होंने The Wrestling Outlaws पॉडकास्ट पर कहा कि द ब्लडलाइन स्टोरीलाइन 3 सालों से चली आ रही है और ऐसा बहुत कम बार देखने को मिलता है।EC3 ने कहा:"अक्सर स्टोरीलाइंस 3 से 6 महीनों के अंतराल में खत्म हो जाती हैं, लेकिन द ब्लडलाइन की कहानी 3 सालों से चली आ रही है। मैं चौंक उठा हूं कि वो इस स्टोरीलाइन के लिए बहुत प्रतिबद्ध रहे हैं और इसे दिलचस्प बनाने के लिए खूब मेहनत की है, लेकिन इसके अलावा वो अन्य चीज़ों में फिसड्डी रहे हैं। अन्य स्टोरीलाइंस बिल्कुल बेकार साबित होती आई हैं।"द ब्लडलाइन एक समय पर WWE का सबसे डॉमिनेंट फैक्शन हुआ करता था, लेकिन अब काफी लोगों का मानना है कि द जजमेंट डे ने इस मामले में उन्हें पीछे छोड़ दिया है। अब ये तो समय ही बताएगा कि द ब्लडलाइन की ये कहानी कब तक चलती है।