WWE Elimination Chamber 2022 में रोमन रेंस (Roman Reigns) और गोल्डबर्ग (Goldberg) के बीच शानदार यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच हुआ। गोल्डबर्ग के मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से ये उनका अंतिम मैच था। रोमन रेंस ने उम्मीद के मुताबिक गोल्डबर्ग को हराकर अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड कर ली। इन दोनों के बीच लगभग छह मिनट तक ये मैच चला। रोमन रेंस ने अंत में गोल्डबर्ग को अपने सबमिशन मूव में जकड़ लिया था। गोल्डबर्ग ने इसके बाद हार मान ली।
WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने गोल्डबर्ग को शानदार मैच में हराया
गोल्डबर्ग और रोमन रेंस के मैच में रेफरी से बड़ी गलती हो गई। दरअसल रोमन रेंस ने जब गोल्डबर्ग को सबमिशन मूव में जकड़ा तब उन्होंने रोप्स को पकड़ लिया था। इसके बाद भी रोमन रेंस ने गोल्डबर्ग को नहीं छोड़ा और दोनों रिंग के बीच में आ गए। रेफरी ने इसके बाद जल्दबाजी में बेल बजाने के आदेश दे दिए और रोमन रेंस की जीत हो गए।
नियम के मुताबिक अगर कोई रेसलर रोप पकड़ लेता है तो इसके बाद रेफरी को उन्हें अलग करना पड़ता है। अगर दूसरा रेसलर फिर भी अपना सबमिशन मूव नहीं छोड़ रहा है तो फिर रेफरी को मैच डिस्क्वालिफाई करना पड़ता है। ऐसा इस मैच में देखने को नहीं मिला। रेफरी ने तुरंत बेल बजाने का आदेश दे दिया। मैच के अंत में रेफरी से ये बहुत बड़ी गलती इस बार देखने को मिली।
खैर रोमन रेंस ने अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप आसानी से डिफेंड कर ली। गोल्डबर्ग का शायद ये WWE में अंतिम मैच था। हालांकि फैंस जरूर इस मैच को देखकर निराश हुए होंगे। उम्मीद के मुताबिक ये मैच नहीं हो पाया। गोल्डबर्ग ने रोमन रेंस को जरूर दो स्पीयर दिए लेकिन उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा। रोमन रेंस ने भी एक सुपरमैन पंच गोल्डबर्ग को मारा था।
गोल्डबर्ग के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। शायद वो अब नया कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं करेंगे। कई रिपोर्ट्स में इस बारे में बताया गया हैं। रोमन रेंस की राइवलरी अब ब्रॉक लैसनर के साथ शुरू होगी। दोनों के बीच मेनिया में टाइटल vs टाइटल मैच देखने को मिलेगा।