ब्रॉन स्ट्रोमैन की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। PWInsider.com की रिपोर्ट के अनुसार आने वाले सोमवार को स्ट्रोमैन अपनी सर्जरी कराएंगे। इसके बाद जो भी होगा लगातार इसका अपडेट आता रहेगा।फैंस चाहेंगे कि ब्रॉन स्ट्रोमैन जल्द ही सही हो जाएं।
इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ में बॉबी लैश्ले, मैकइंटायर और बैरन कॉर्बिन ने बुरी तरह स्ट्रोमैन को पीटा था। स्ट्रोमैन के ऑर्म को तीनों ने बुरी तरह पटक दिया। स्टील स्टेप पर भी उन्हें धकेल दिया। हालांकि थोड़ा सर्जरी वो करा चुके थे। लेकिन उन्हें लगातार दर्द हो रहा था। कितना नुकसान उन्हें हुआ है। इस बात का अभी पता नहीं है। और ये भी नहीं पता कि वो वापसी कब करेंगे। लेकिन रिपोर्ट के अऩुसार ये कहा गया है कि चार हफ्ते का टाइम उन्हें लगेगा।
फैंस के लिए सबसे बुरी खबर ये है कि अगर चार हफ्ते के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन बाहर रहेंगे। तो भी टीएलसी पीपीवी में वो नजर नहीं आएंगे। टीएलसी पीपीवी के लिए बैरन कॉर्बिन के साथ उनके मुकाबले का एलान पहले ही हो चुका है। इस मैच में कई शर्त भी जोड़ी गई है।
कंपनी चाहती है कि वो चार हफ्ते से पहले ही वापस आ जाएँ। टीएलसी में वो नहीं रहेंगे तो फिर फैंस का मजा किरकिरा हो जाएगा। ब्रॉन स्ट्रोमैन इस समय सबसे बड़े सुपरस्टार है। रोमन रेंस के बाहर होने के बाद उनके ऊपर जिम्मेदारी काफी बढ़ गई है। अगर ज्यादा समय के लिए वो बाहर गए तो फिर रॉयल रंबल के वक्त तक वो आ जाएंगे और फिर लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौोती पेश करेंगे। लेकिन इतना लंबा गैप कंपनी के लिए फायदेमंद नहीं होगा। कंपनी चाहेगी की वो जल्द से जल्द आकर रिंग में परफॉर्म करें। लैसनर भी हमेशा रॉ में नहीं आते है। पूरी जिम्मेदीर स्ट्रोमैन पर है। कंपनी को उनके जाने से काफी नुकसान होगा।
WWE की सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।