पिछले महीने ब्रॉन स्ट्रोमैन को एल्बो इंजरी हो गई थी। लेकिन फिर वो परफॉर्म कर रहे थे। रॉ में बैरन कॉर्बिन, बॉबी लैश्ले और मैकइंटायर ने उन पर अटैक किया। जिसके बाद उनकी इंजरी सीरियस हो गई थी। दो हफ्ते पहले उन्होंने अपनी सर्जरी कराई। और इसके बाद अब वो रिंग में आने की तैयारी कर रहे है। इस हफ्ते वो स्मैकडाउन के बैकस्टेज में भी नजर आए थे। यहां वो अपने एल्बो को चैक कराने के लिए आए थे। WWE टीएलसी में उनका मुकाबला बैरन कॉर्बिन के साथ होना है।
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने हाल ही में अपनी वापसी का वीडियो अपलोड किया। जिसमें वो वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे है।
ब्रॉन स्ट्रोमै का मुकाबला टीएलसी में एक्टिंग जनरल मैनेजर बैरन कॉर्बिन के साथ होगा। 16 दिसंबर को टीएलसी पीपीवी का आयोजन होगा। अगर ये मैच कॉर्बिन जीत जाते है तो वो रॉ के जनरल मैनेजर बन जाएंगे। स्टेफनी ने रॉ में आकर इस बात का एलान किया था।
हालांकि अभी कई रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि स्ट्रोमैन टीएलसी पीपीवी के लिए तैयार नहीं है। कई रिपोर्ट में उनकी वापसी के बारे में भी कहा गया है। अगर ये मैच होता भी है तो ये मैच काफी छोटा होगा। इसके अलावा फिर वो यहां के बाद रॉयल रंबल में मैच के लिए लैसनर को चुनौती पेश करेंगे। इन दोनों के बीच रॉयल रंबल में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला होगा।
अभी स्ट्रोमैन टीएलसी में वापसी की पूरी तैयारी कर रहे है। हालांकि स्ट्रोमैन को लेकर WWE ज्यादा रिस्क नहीं लेना चाहेगा। अगर वो पूरी तरह फिट होंगे तभी वो रिंग में आएंगे। क्योंकि रोमन रेंस के बाहर होने के बाद से स्ट्रोमैन के ऊपर पूरी जिम्मेदारी आ गई है। अब फैंस चाहते है कि वो पूरी तरह फिट होकर रिंग में आए। वैसे उम्मीद ये भी जताई जा रही है कि अगले हफ्ते वो रॉ में वापसी करेंगे।
WWE और TLC की सभी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Published 08 Dec 2018, 16:40 IST