Braun Strowman: WWE में इसी महीने ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) ने धमाकेदार वापसी की थी। उनकी बॉडी बहुत अच्छी शेप में नजर आ रही है और रिटर्न के बाद अपने विरोधियों की पीट-पीटकर बुरी हालत करते आए हैं। इस समय उनकी दुश्मनी अल्फा अकादमी से चल रही है और स्मैकडाउन (SmackDown) के हालिया एपिसोड में उनकी भिड़ंत ओटिस (Otis) से हुई।अब द मॉन्स्टर अमंग मैन ने कुछ समय पहले की तुलना अपनी मौजूदा फ़िजिक से की है। उन्होंने ट्विटर पर अपने करियर के शुरुआती दिनों और मौजूदा समय की तस्वीर भी शेयर की है। इनमें बाईं तरफ वो फोटो है, जब स्ट्रोमैन 2015 में वायट फैमिली के मेंबर हुआ करते थे और दायीं तरफ वो अपने एब्स दिखाते नजर आ रहे हैं।The Monster of all Monsters@Adamscherr99Evolution!!!!! #MonsterOfAllMonsters11375494Evolution!!!!! #MonsterOfAllMonsters https://t.co/AQ0EpZxgkxWWE फैंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन की बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन पर कैसी प्रतिक्रिया दीWWE यूनिवर्स ब्रॉन स्ट्रोमैन की बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन से काफी प्रभावित हुआ है और फैंस उनकी खूब तारीफ भी कर रहे हैं।Paul D3Sousa@d3sousa@Adamscherr99 What a transformation!@Adamscherr99 What a transformation! https://t.co/lHsTLm5wUs"क्या जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन है।"Single_peace@AkashSingh2540@Adamscherr99 I thought you would never be shredded like this, but i was wrong such a inspirational journey and tarnsfor mation... truly unexpected..way to go champ1@Adamscherr99 I thought you would never be shredded like this, but i was wrong such a inspirational journey and tarnsfor mation... truly unexpected..way to go champ"मैंने सोचा था कि आप इतने फिट कभी नहीं बन पाएंगे, लेकिन आपके इस शानदार सफर और ट्रांसफॉर्मेशन ने मुझे गलत साबित किया है। इसका अंदाजा किसी को नहीं था और आपको अभी काफी लंबा सफर तय करना है।"Hritesh Maikap@HriteshMaikap@Adamscherr99 Hard work pays off...41@Adamscherr99 Hard work pays off..."आखिरकार मेहनत रंग लाई।"Ezekiel’s older bro@walkwithbobby@Adamscherr99 This is the transformation everyone should be talking about, amazing. This is what happens when you control your narrative33@Adamscherr99 This is the transformation everyone should be talking about, amazing. This is what happens when you control your narrative"ये ट्रांसफॉर्मेशन बहुत जबरदस्त और शानदार है। ऐसा तब हो पाता है जब आप खुद पर कंट्रोल कर पाते हैं।"Brother Zer0 🚢@BrotherZer0_@Adamscherr99 Can you give us the top 3 things (or tips) to achieve this result?3@Adamscherr99 Can you give us the top 3 things (or tips) to achieve this result?"क्या आप हमें उन 3 सबसे अहम चीज़ों के बारे में बता सकते हैं, जिससे हम भी इस तरह की ट्रांसफॉर्मेशन कर पाएं।John Boy@Official_JonBoi@Adamscherr99 Do you have a diet / workout plan posted anywhere ???@Adamscherr99 Do you have a diet / workout plan posted anywhere ???"क्या आपने कहीं डाइट या वर्कआउट प्लान पोस्ट किया हुआ है?"Jeremy Padawer@JeremyCom@Adamscherr99 Imagine what 2029 will look like at this pace.46@Adamscherr99 Imagine what 2029 will look like at this pace."वो अगर इसी तरह अपनी बॉडी को ट्रांसफॉर्म करते रहे तो सोचिए 2029 में वो कैसे दिखेंगे।"The Monster of all Monsters@Adamscherr99@JeremyCom Might just go win Mr Olympia lol. Why not????149@JeremyCom Might just go win Mr Olympia lol. Why not????"वो इस तरह की फ़िजिक से मिस्टर ओलंपिया भी जीत सकते हैं।"ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE में वापसी के बाद अपने प्रतिद्वंदियों को बुरी तरह पीटते आए हैं और जो भी उनके सामने आया है, उसे मार झेलनी पड़ी है। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि उनका लक्ष्य वर्ल्ड चैंपियन बनना है, इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि अगले कुछ हफ्तों में उन्हें SmackDown में किस तरीके से बुक किया जाता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।