WWE के तगड़े रेसलर ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए बुरी खबर सामने आ रही है क्योंकि उन्हें कंपनी ने अनिश्चित काल के लिए सस्पेंड कर दिया है। अब ब्रॉन स्ट्रोमैन की वापसी कब होगी और उनपर क्या जुर्माना लगेगा ये साफ नहीं है लेकिन ब्रॉन स्ट्रोमैन को अब WWE से कुछ दिन बाहर रहना पड़ेगा। ब्रॉन स्ट्रोमैन पहले स्मैकडाउन का हिस्सा थे उसके बाद उन्हें रॉ में भेजा गया। रॉ में सर्वाइवर सीरीज की जीत में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अहम भूमिका निभाई थी लेकिन इस हफ्ते में ब्रॉन स्ट्रोमैन को एडम पियर्स से बदतमीजी करना काफी भारी पड़ गया।WWE ने क्यों किया ब्रॉन स्ट्रोमैन को सस्पेंड?दरअसल, इस हफ्ते की रॉ की शुरुआत रेड ब्रांड की विजेता टीम के साथ हुई थी जिसमें एडम पियर्स भी थे। Raw के आगाज में एडम पियर्स मेंस टीम के साथ के साथ खड़े थे। एडम पियर्स ने बताया कि टीम Raw ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है और इसके चलते किसी एक सुपरस्टार को WWE चैंपियनशिप मैच मिलेगा।Riding high off of a clean sweep last night, #TeamRaw kicks off the night with @ScrapDaddyAP. #WWERaw @RealKeithLee @BraunStrowman @SuperKingofBros @WWESheamus @AJStylesOrg pic.twitter.com/hDNef1UZAp— WWE (@WWE) November 24, 2020एजे स्टाइल्स ने खुद को कप्तान बताया और टाइटल मैच की मांग की थी। साथ ही शेमस ने कहा कि वो चैंपियन ड्रू मैकइंटार के दोस्त है और उनसे लड़ना चाहेंगे। कीथ ली और मैट रिडल ने भी अपनी बात रखी। इसी के साथ एडम पियर्स ने आखिरी में ब्रॉन स्ट्रोमैन से कारण पूछा तब ब्रॉन स्ट्रोमैन खुश नहीं लगे और उन्होंने कहा कि क्यों उनसे सबसे आखिरी में सवाल किया जा रहा है। फिर क्या था स्ट्रोमैन को गुस्सा आया और उन्होंने एडम पियर्स के सिर पर हेडबट मार दिया। जिसके बाद कंपनी ने स्ट्रोमैन के खिलाफ बड़ा फैसला लिया क्योंकि उन्होंने ऑफिशियल्स पर अटैक किया है।BREAKING: WWE Digital has learned that @BraunStrowman has been suspended indefinitely for putting his hands on WWE official @ScrapDaddyAP. https://t.co/WqWIBFnv1g— WWE (@WWE) November 24, 2020WWE ने तो सिर्फ पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन को सस्पेंड किया लेकिन कंपनी के ऑफिशियल्स एडम पियर्स का गुस्सा शांत नहीं हुआ है। अटैक के बाद जब उनसे बैकस्टेज स्ट्रोमैन को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर उनके हाथ में होता तो वो कंपनी से ब्रॉन स्ट्रोमैन को बाहर निकाल देते।"If it were my call, I'd fire @BraunStrowman and we'd never see him again." — @ScrapDaddyAP #WWERaw pic.twitter.com/5VHYViQm7b— WWE (@WWE) November 24, 2020आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी के कुछ नियम होते हैं जिसको हर सुपरस्टार को मानना पड़ता है। अब ब्रॉन स्ट्रोमैन ने ये रूल तोड़ा है जिसके चलते उनपर जुर्माना लग सकता है। इसके अलावा स्ट्रोमैन का करियर खतरे में भी पड़ सकता है। खैर, अब देखना होगा कि WWE आगे पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन पर क्या फैसला लेता है।