काफी समय बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन की टीवी पर पिटाई देखने को मिली । इस हफ्ते रॉ के मेन इवेंट में 6 मैन टैग मैच बुक किया गया जिसमें शील्ड का मैच स्ट्रोमैन, ड्रू और डॉल्फ के खिलाफ हुआ। मैच तो शील्ड ने जीत लिया लेकिन स्ट्रोमैन को कई बार मार पड़ी।मेन इवेंट में मैच के दौरान ड्रू मैकइंटायर की किक स्ट्रोमैन को लगी जिसके कारण वो रिंग के बाहर गिरे। शील्ड की जीत के बाद एक बार फिर से स्ट्रोमैन का भयानक रुप देखने को मिला। स्ट्रोमैन ने हार के बाद डॉल्फ को पावरस्लैम मारकर अपनी टीम को तोड़ दिया। इसके बाद स्ट्रोमैन रिंग में काफी गुस्से में थे तभी ड्रू मैकइंटायर ने उन्हें अपना फिनिशिंग मूव मार दिया और नई कहानी का आगाज किया। इस हफ्ते ओपनिंग सैगमेंट में स्ट्रोमैन का हाव भाव रॉ टैग टीम चैंपियन डॉल्प -ड्रू के खिलाफ अलग दिख रहा था लेकिन ये नहीं सोचा था कि वो कुछ ऐसा कर जाएंगे। पिछले कुछ हफ्तों से देखा जा रहा है कि शील्ड में भी अनबन दिख रही है। हालांकि रोमन रेंस अपनी टीम को टूटने से हर वक्त बचा लेते हैं। गौरतलब है कि शील्ड को तोड़ने के लिए डॉल्फ और ड्रू चाल रहे थे लेकिन ये उन्हीं पर भारी पड़ गई और उनकी टीम द डॉग्स ऑफ वॉर का ब्रेक अप हो गया।आपको बता दे कि स्ट्रोमैन काफी समय से डॉल्फ को टीम का कमजोर हिस्सा बता रहे थे और इस हफ्ते डॉल्फ को ही शील्ड के पावरबॉम्ब का शिकार होना पड़ा, जिसके बाद स्ट्रोमैन ने उन्हें पावरस्लैम दिया। फिर क्या था ड्रू ने भी स्ट्रोमैन पर हमला कर दिया। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अब ड्रू मैकइंटायर के वार का जवाब सोशल मीडिया के जरिए दिया है। उन्होंने कहा है कि पहले रोमन रेंस ने निपट ले उसके बाद ड्रू मैकइंटायर का हिसाब बराबर करेंगे। Took two of your best shots and got up from them!!! After I put the big dog down for good I’m coming for you @DMcIntyreWWE #GetTheseHands #TheMonstersComing pic.twitter.com/QRS3kuqeg7— Braun Strowman (@BraunStrowman) October 16, 2018लगभग ये साफ है कि रोमन रेंस के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन का नए दुश्मन ड्रू मैकइंटायर होंगे। हालांकि ये अभी तक एलान नहीं किया है लेकिन अटैक और जुबानी जंग ने इस कहानी पर मुहर लगा दी है। सऊदी में होने वाले क्राउन ज्वेल में रोमन रेंस अपने टाइटल को ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉक लैसनर के खिलाफ डिफेंड करेंगे