ब्रॉक लैसनर को UFC के लिए चुनौती देने वाले डबल चैंपियन डेनियल कॉर्मियर ने UFC 230 की शानदार जीत के बाद Busted Open Radio में दस्तक दी जिसमें उन्होंने अपने WWE फ्यूचर पर बात बोली। Wrestling Inc के मुताबिक डेनियल कॉर्मियर ने बताया कि अब किसी स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट में हिस्सा लेने में थोड़ी देर हो चुकी है।
UFC 226 में डेनियल कॉर्मियर दो डिवीजन के चैंपियन बन गए थे। डेनियल कॉर्मियर ने स्टेपी मियोसिस को हराया था और UFC लाइट हैवीवेट और हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की थी। डेनियल कॉर्मियर को अब MMA का सबसे बेस्ट फाइटर माना जाता है।
इसी फाइट के बाद ब्रॉक लैसनर ने ऑक्टागन में दस्तक दी थी और दोनों के बीच बहस देखने को मिली। लैसनर ने अपना आपा खो दिया था जबकि डेनियल को उन्होंने धक्का भी दिया था। अगले साल तक ब्रॉक लैसनर और डेनियल कॉर्मियर की फाइट हो जाएगी। ये फाइट UFC में होने वाली है WWE में रिंग में नहीं। डेनियल से WWE की रिंग में उतरने के बारे में पूछा गया तो वो हिचकिचाते हुए दिखे।
मैंन अगले साल मार्च में 40 साल का हो जाउंगा।मैंने अंडरटेकर और ट्रिपल एच को फिर से लड़ते हुए देखा है लेकिन वो,ये सब अपनी जवानी में कर चुके हैं। मैं अभी इस खेल को सही से नहीं जानता।
काफी UFC फाइटर्स WWE के स्क्रप्टेड अंदाज को सही नहीं समझते हैं लेकिन कॉर्नियर WWE के काफी बड़े फैन हैं।
मुझे लगता है कि लोगों को उनकी नौकरी के बारे में गलत सोच है , लेकिन उनकी नौकरी काफी मुश्किल है।उनको ये नहीं पता कि उनका शरीर दिन -प्रति -दिन कितना चोटिल होता है। WWE के लोग रोजाना काम करते हैं। रोजाना उनके शो होते हैं साथ ही वो लगातार ट्रेवल करते हैं। मुझे नहीं पता कि लोग कभी WWE सुपरस्टार्स की परेशानियों समझेंगे।
खैर, फैंस को अब डेनियल कॉर्मियर और ब्रॉक लैसनर की फाइट का इंतेजार है , वहीं कयास लगाया जा रहा है कि डेनियल कॉर्मियर अपने 40वें जन्मदिन के बाद ऑक्टागन को छोड़ देंगे।
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें