ब्रॉक लैसनर से पहले सेबल की दूसरी शादी हो चुकी थी
WWE और मॉडलिंग जगत में कामयाबी हासिल करने वाली सेबल ने 90 के दशक में रैसलर मार्क मेरो से 1994 में शादी की थी। 10 साल बाद बढ़ती दूरियों की वजह से सेबल और मार्क का तलाक हो गया।
सुनने को मिलता है कि मार्क के साथ तलाक होने से पहले ही सेबल ब्रॉक लैसनर को डेट कर रही थीं।
Published 08 Oct 2018, 10:41 IST