शहर की चकाचौंध से दूर कंट्री साइड में रहते हैं लैसनर-सेबल
अक्सर देखने में आता है कि लोग अच्छी-खासी रकम कमाने के बाद शहरों का रुख कर लेते हैं। अमीर होने के बाद लोग शहरों में बड़े और आलिशान घर लेकर रहते हैं। यह बात सभी पर लागू होती है फिर कोई अमेरिका मे रहे, भारत में या फिर किसी दूसरे देश में।
ब्रॉक लैसनर का अंदाज ही कुछ निराला है। लैसनर और उनका परिवार शहर की चकाचौंध से कहीं दूर कंट्री साइड (शहर से दूर गांव-कस्बे वाला एरिया) में रहते हैं।
Edited by विजय शर्मा