WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर के करियर की 3 सबसे बेस्ट फाइट

Enter caption

WWE के बीस्ट कहे जाने वाले रैसलर ब्रॉक लैसनर अभी WWE वर्ल्ड के सबसे खतरनाक रैसलर हैं। वो आज बहुत बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं। WWE के साथ-साथ उनका UFC करियर भी बहुत शानदार है। ब्रॉक लैसनर ने अपने WWE करियर में बहुत रिकॉर्ड बनाए हैं जिनमे से कुछ को तोड़ पाना बहुत मुश्किल है।

ब्रॉक लैसनर ने अपने करियर में बहुत सारी चीजें हासिल की है। द रॉक, ट्रिपल एच, जॉन सीना, अंडरटेकर, गोल्डबर्ग, रोमन रेन्स जैसे बड़े-बड़े सुपरस्टार्स को ब्रॉक ने रिंग में मात दी है। फैंस उनके सुप्लैक्स मूव के बहुत बड़े दीवाने है। ब्रॉक को सुपलैक्स में महारत हासिल है। वो फ़िलहाल यूनिवर्सल चैंपियन है और सबसे ज्यादा 2 बार यूनिवर्सल चैंपियन बनने वाले पहले सुपरस्टार हैं।

आइये नजर डालते हैं उनके करियर की 3 सबसे बड़ी जीत पर।

# ब्रॉक लैसनर बनाम अंडरटेकर : रैसलमेनिया 30, 2014

youtube-cover

ब्रॉक लैसनर ने अपनेे करियर की सबसे बड़ी अचीवमेंट तब पायी जब उन्होंने अंडरटेकर को WWE के सबसे बड़े इवेंट रैसलमेनिया में हराया। इससे पहले अंडरटेकर रैसलमेनिया में कभी भी एक मैच भी नहीं हारे थे,वो लगातार 21 रैसलमेनिया में मैच जीेतते आ रहे थे और उनकी विनिंग स्ट्रीट 21- 0 को कोई भी सुपरस्टार नहीं तोड़ पाया था। लेकिन ब्रॉक उनकी इस विनिंग स्ट्रीट को तोड़ने में कामयाब रहे और उन्होंने अंडरटेकर को रैसलमेनिया 30 में हरा दिया और वे पहले ऐसे रैसलर बन गए जिन्होंने अंडरटेकर को रैसलमेनिया में हराया।

उस समय किसी ने ये नहीं सोचा था कि अंडरटेकर उस रात हार जाएंगे। इस मैच में ब्रॉक ने अंडरटेकर को एक के बाद एक कई सुफ्लैक्स मारे जिससे अंडरटेकर की हालत बहुत खराब हो गयी थी लेकिन अंडरटेकर फिर भी पूरी ताकत से फाइट लड़ते रहे उन्होंने भी ब्रॉक को कड़ी टक्कर दी लेकिन वे मैच जीत नहीं पाए। पूरा WWE वर्ल्ड और फैंस सभी बहुत सरप्राइज़ हो गए थे। ये फाइट ब्रॉक लैसनर के करियर की बहुत खास फाइट रही।

ब्रॉक लैसनर बनाम जॉन सीना : समरस्लैम 2014

youtube-cover

इस लिस्ट में उनकी दूसरी सबसे बड़ी जीत जॉन सीना के खिलाफ रही थी। उन्होंने ये कारनामा 2014 में समर स्लैम के मेन इवेंट में किया था। उस समय जॉन सीना WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन थे। इसी चैंपियनशिप के लिए इन दोनों का मुकाबला समरस्लैम में हुआ जिसमें ब्रॉक लैसनर ने जॉन सीना को हराया था। इस मैच में ब्रॉक लैसनर ने जॉन सीना की बुरी तरह धुलाई की उन्होंने जॉन सीना को लगातार सुप्लैक्स दिए, जिससे वे फाइट के दौरान रिंग में लड़खड़ाते रहे और उनकी मैच में वापसी नहीं हो पाई तभी ब्रॉक ने जॉन सीना को एफ-5 दे मारा और वे मैच जीत गए। इसी जीत के साथ ही ब्रॉक लैसनर अगले WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गये।

ब्रॉक लैसनर के लिए ये जीत उनके करियर में इसलिए मायने रखती है क्योकि 2012 में एक्सट्रीम रूल्स में जॉन सीना ने ब्रॉक की बुरी तरह धुनाई करके उनको हराया था। एक्सट्रीम रूल्स 2012 में इनके बीच एक बहुत शानदार मुकाबला हुआ था। दोनों ही सुपरस्टार एक दूसरे पर हावी रहे थे। जॉन सीना खून से लथपथ हो चुके थे लेकिन जॉन सीना रिंग में डटे रहे।

ब्रॉक लैसनर बनाम गोल्डबर्ग : रैसलमेनिया 33

youtube-cover

उनके करियर की तीसरी बड़ी जीत है गोल्डबर्ग के विरूद्ध। उन्होंने ये जीत गोल्डबर्ग को 2017 में रैसलमेनिया 33 में हराकर पाई थी। 2016 में गोल्डबर्ग के रिटर्न के बाद कुछ महीनों से गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के बीच राइवलरी बहुत बढ़ गयी थी। दोनों ही सुपरस्टार यूनिवर्सल चैंपियन बनना चाह रहे थे। सर्वाइवर सीरीज़ 2016 में इनके बीच मेन इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला हुआ था ये मैच सिर्फ 2 मिनट के अंदर ही खत्म हो गया था। गोल्डबर्ग ने शुरुआत में ही ब्रॉक को स्पीयर दे मारा और मैच जीत गए। ब्रॉक गोल्डबर्ग को एक पंच भी नहीं मार पाये थे। किसी ने भी ये नहीं सोचा था कि मैच इतना छोटा होगा सभी को यही उम्मीद थी कि इनके बीच कड़ा मुकाबला होगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। गोल्डबर्ग आसानी से मैच जीत गए और यूनिवर्सल चैंपियन बन गए।

इसके बाद 2017 में रैसलमेनिया 33 में इनके बीच फिर से यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच हुआ ये मैच भी ज्यादा देर तक नहीं चला लेकिन ब्रॉक ने इस मैच में गोल्डबर्ग को कड़ी टक्कर दी और बहुत बार उनको सुप्लैक्स भी दिए। गोल्डबर्ग ज्यादा देर नहीं टिक पाए और ब्रॉक ने उन्हें हरा दिया। इस जीत के साथ ही वे पहली बार यूनिवर्सल चैंपियन बन गए और ये उनके करियर की काफी बड़ी जीत रही थी।